India News (इंडिया न्यूज़),Anurag Thakur: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मणिपुर में हुए घटना को लेकर उद्धव ठाकरे द्वारा राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधने पर कहा कि जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे तब पालघर में साधु संतों की निर्मम हत्या की गई, उसका वे अब तक जवाब नहीं दे पाए। यहां सरकार चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा है। विपक्ष चर्चा में तो रहना चाहता है परन्तु चर्चा नहीं करना चाहता।

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि मणिपुर हिंसा के दौरान महीलाओं के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देश में आक्रोश का माहौल है। कई लोगों की इस पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संसद सत्र शुरु होने से पहले इस घटना पर अपना गुस्सा व्यक्त किया था।

हिंसा में 142 लोग अपनी जान गवाई

3 मई से शुरू हुई पुर्वात्तर राज्य मणिपुर की हिसा को 3 महीने होने वाले है। इस दौरान 142 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। वहीं हिंसा में अब तक हजारों घरों को आग के हवाले कर दिया गया और 60 हजार से ज्यादा लोग घर से बेघर हो चुके हैं। विपक्ष लगातार पीएम मोदी पर इस घटना में नहीं बोलने का  आरोप लगता रहा है। इसके अलवा विपक्ष प्रदेश के सीएम बीरेन सिंह से इस्तीफे की मांग भी कर रहा है।

ये भी पढ़ें – Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुरनूल में भगवान राम की मूर्ति शिलान्यास कार्यक्रम में वर्चुअली भाग लिया