India News (इंडिया न्यूज),PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उम्र 74 वर्ष है वहीँ बीजेपी की नीतियों के मुताबिक प्रधानमंत्री से रिटायरमेंट की उम्र 75 साल है। वहीँ अब सवाल उठता है क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले साल अपने पद से इस्तीफा देना पड़ेगा? इसी बीच अब निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि जी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। बयान देते हुए उन्होंने कहा कि देश को अभी भी नरेंद्र मोदी जैसे नेतृत्व की जरूरत है और भाजपा को अपने संविधान में बदलाव कर नेताओं की रिटायरमेंट की उम्र 75 से बढ़ाकर 85 साल कर देनी चाहिए।
दिल्ली-NCR में आज दिखेगा तूफानी बवंडर, गरज-चमक के साथ होगी तेज बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
पीएम मोदी को देश की जरूरत
आपकी जानकारी के लिए बता दें, तीन दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिले जमुई पहुंचे महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि जी महाराज सिमुलतला स्थित अपने आश्रम में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी को बहुत करीब से जानता हूं। वो न थकते हैं, न सोते हैं। वो देश के लिए पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं। उन्हें और अवसर मिलने चाहिए। पीएम मोदी देश की जरूरत हैं।
नेपाल के मामले पर जताई चिंता
वहीँ नेपाल में चीन के बढ़ते हस्तक्षेप पर चिंता जताते हुए महामंडलेश्वर ने कहा कि भारत को नेपाल की सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं अभी नेपाल में 12 दिन के प्रवास से लौटा हूं। वहां 85 प्रतिशत हिंदू हैं और नेपाल एक ‘हिंदू राष्ट्र’ है। भारत को नेपाल की सुरक्षा करनी चाहिए ताकि चीन का प्रभाव न बढ़े। इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से अपील की कि जब भी उनसे मुलाकात हो तो इस मुद्दे को प्रमुखता से रखें। उन्होंने कहा कि अगर नेपाल हमसे अलग हो जाता है तो यह भारत के लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा। नेपाल हमारा छोटा भाई है और उसे चीन के प्रभाव से बचाना जरूरी है।
भारत सनातनियों का देश
इतना ही नहीं इस दौरान कैलाशानंद गिरि ने कहा कि भारत सनातनियों का देश है और इसे हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए। इतना ही नहीं इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी घटना का विपक्ष ने विरोध नहीं किया क्योंकि सभी जानते थे कि यह घटना गलत थी। उन्होंने कहा, “जो कोई भी भारत में रहना चाहता है उसे ‘वंदे मातरम’ कहना होगा। आप भगवा ध्वज को सलामी नहीं दे सकते, लेकिन आपको राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देनी होगी। वंदे भारत और भारत माता की जय कहना आवश्यक है।