India News (इंडिया न्यूज), Bank Holidays January 2025: साल 2025 कुछ ही दिन में शुरू होने वाला है। फिर नए महीने आने से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट आ गई है। दुनिया के अलग-अलग देशों में नए साल को लेकर लोग जश्न मनाना शुरू कर चुके हैं। अगर आप साल 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में बैंक जाकर कुछ जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। ऐसा इसलिए क्योंकि जनवरी 2025 में साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के कारण 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। हर रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा त्योहारों और कुछ खास दिनों पर भी बैंक बंद रहते हैं।

आरबीआई हर महीने जारी करती है छुट्टियों की लिस्ट

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंक के छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई है। इसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों तरह की छुट्टियां शामिल हैं। राष्ट्रीय छुट्टियों पर देशभर में सभी बैंक बंद रहते हैं। क्षेत्रीय छुट्टियां किसी खास राज्य या क्षेत्र से संबंधित होती हैं। इन दिनों सिर्फ संबंधित राज्य या क्षेत्र के बैंक ही बंद रहते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जनवरी 2025 में देशभर में 15 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे। देशभर में बैंक सिर्फ राष्ट्रीय और साप्ताहिक छुट्टियों पर ही बंद रहेंगे। क्षेत्रीय छुट्टियों पर संबंधित राज्य में बैंक बंद रहेंगे।

जब किशोर कुणाल ने निकाली थी ‘बॉबी’ की लाश, डगमगाने लगी थी बिहार सरकार , जानिए क्या था पूरा मामला?

जनवरी, 2025 में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद?

  • 1 जनवरी 2025: नए साल के दिन बुधवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 6 जनवरी 2025: गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर सोमवार को पंजाब समेत कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 11 जनवरी 2025: महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे ।
  • 12 जनवरी 2025: रविवार को साप्ताहिक अवकाश।
  • 13 जनवरी 2025: लोहड़ी पर्व के कारण सोमवार को पंजाब और कुछ अन्य राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 14 जनवरी 2025: संक्रांति और पोंगल के कारण मंगलवार को तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 जनवरी 2025: तमिलनाडु में बुधवार को तिरुवल्लुवर दिवस के अवसर पर, पश्चिम बंगाल और असम में टुसू पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 23 जनवरी 2025: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर गुरुवार को कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 जनवरी 2025: महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से देशभर के सभी बैंक में बंद रहेंगे ।
  • 26 जनवरी 2025: गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 30 जनवरी 2025: सोनम लोसर के अवसर पर गुरुवार को सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

साल 2027 तक देश का इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर करेगा बूम, 120 लाख बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार, अपना Qualification चेक कर लीजिए वरना…