India News (इंडिया न्यूज)Delhi news:  आप नेता संजय सिंह ने किसानों की खाद बीज की मांग को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. आप नेता ने विवादित बयान का नाम लेकर किसानों की खाद बीज की मांग को योगी सरकार के सामने रखा है साथ ही जमकर तंज भी कसा है.

नेताओं के बीच बयान देने को लेकर प्रतिस्पर्धा

देश में नेताओं के बीच बयान देने को लेकर प्रतिस्पर्धा लगी हुई है. अभी कुछ दिनों पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर तो पूरे देश में ही चर्चा हो रही है. अब इनकी टिप्पणी को लेकर आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने भी अपना विचार प्रकट कर दिया है. दरअसल आप नेता ने उत्तर प्रदेश में किसानों की खाद और बीज समय पर ना मिलने की समस्या को रखते हुए सीएम योगी पर व्यंग्य किया है की बांटने और काटने की बात महाराष्ट्र में करने वाले खुद के ही प्रदेश में किसानों को खाद तक नहीं दे पा रहें हैं.

मजबूरन ऊंचे दामों पर खाद लेनी पड़

संजय सिंह आगे कहा की मैं महाराष्ट्र और झारखंड के किसानों को आगाह करना चाहता हूं कि इनकी बात पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें , वरना आप लोग भी खाद के लिए यूपी किसानों के जैसे तरसोगे. उन्होंने अपनी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा की यूपी में किसानों को खाद ना मिलने के चलते बाजार से मजबूरन ऊंचे दामों पर खाद लेनी पड़ रही है. आपकों बता दें कि बीते कुछ दिनों से यूपी के किसानों को डीएपी और अन्य जरूरी खादों की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली सरकार ने लगाई PM मोदी से गुहार, प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए की ऐसी अनोखी मांग..

Uttarakhand ByPolls 2024: केदारनाथ उपचुनाव में जीत का मिथक, जनता के मुद्दे और सियासी भविष्य