India News(इंडिया न्यूज़), RPSC Recruitment 2023: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खास खबर है। राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा को लेकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके आवेदन की शुरुआत 31 जुलाई 2023 तक अंतिम तिथि तय की गई है। इसमें भर्ती के लिए आवेदक को राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

शैक्षिक योग्यता

इसमें भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन का रिजल्ट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उसकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

इसके आवेदन को पूर्ण करने के लिए लोगों के लिए अलग- अलग फीस तय किया गया है। जनरल/ बीसी/ ओबीसी क्रीमी लेयर / अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 600 रुपये है। ओबीसी/ बीसी/ ईडब्ल्यूएस/ एसटी/ एससी कैटेगरी को 400 रुपये आवेदन शुल्क तया किया गया है।

ऐसे करें आवेदन

  • इसमें भर्ती के लिए सबसे पहले आपको आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए गये आरपीएससी ऑनलाइन के लिंक पर टैप करना होगा।
  • अब आपको अगले पेज पर SOS पोर्टल के जाना होगा।
  • फिर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर मांगी गयी जानकारी को पूरा करना होगा।
  • पंजीकरण कर लेने के बाद आपको लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरा कर लेना है।

ये भी पढ़े-  SSC MTS Exam 2023: 1558 पदों के लिए मल्टी-टास्किंग स्टाफ और हवलदार की परीक्षा का आवेदन प्रक्रिया शुरू