India News (इंडिया न्यूज), BJP Attack Rahul Gandhi : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर उनके ट्वीट को लेकर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने सवाल किया था कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की हत्या का बदला लेने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कितने भारतीय वायुसेना के जेट विमान गिरे।
विपक्ष के नेता पर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने वाले लापरवाह बयान देने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, “जब ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है, तब राहुल गांधी लापरवाह बयान दे रहे हैं। वह पूछ रहे हैं कि कितने भारतीय वायुसेना के जेट विमान गिरे हैं। गौरव भाटिया ने यह टिप्पणी एक प्रेस वार्ता के दौरान की।
यह बताते हुए कि सार्वजनिक मंच पर ऐसे संवेदनशील विवरणों का खुलासा अवांछित स्थिति को कैसे जन्म दे सकता है, भाजपा नेता ने कहा, “11 मई को एक प्रेस वार्ता के दौरान एयर मार्शल भारती ने कहा, ‘हम युद्ध की स्थिति में हैं, हमारे लिए उस सवाल का जवाब देना समझदारी नहीं है।”
राहुल गांधी पर लगाया आरोप
कांग्रेस नेता पर उनके सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर निशाना साधते हुए भाटिया ने उन पर भारतीयों और सशस्त्र बलों की नैतिकता को कमजोर करने में योगदान देने का आरोप लगाया। भाटिया ने दावा किया कि भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान भी बौखलाया हुआ है, लेकिन राहुल गांधी इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
भाटिया ने आगे कहा “ऐसा लगता है कि राहुल गांधी पाकिस्तान के साथ बातचीत में व्यस्त हैं कि कैसे भारतीय सेना और उसके जवानों का मनोबल कमजोर किया जाए… आज पाकिस्तान की एक वरिष्ठ नेता मरियम नवाज ने बयान दिया कि 6 और 7 मई की रात और 9 मई को भारत की कार्रवाई की वजह से पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा… ऐसे समय में विपक्ष के नेता और ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ राहुल गांधी क्या कह रहे हैं?…”।
उन्होंने कहा कि सभी सवालों के जवाब दिए जा सकते हैं, लेकिन उचित जगह और समय पर जैसे कि विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग में सर्वदलीय बैठक में।
‘ऐसी बचकानी हरकतें नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए’
भाटिया ने आगे कहा, “विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग की सर्वदलीय बैठक में आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। आपके सवालों का जवाब दिया जा सकता है… लेकिन राहुल गांधी की ऐसी हरकतें मासूमियत नहीं हैं। इसे राहुल गांधी की बचकानी हरकतें कहकर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, जिसके लिए वे जाने जाते हैं… जब बात देश की हो तो हर बयान का वजन होता है और अगर इससे देश को नुकसान पहुंचता है तो उसका पर्दाफाश किया जाएगा… राहुल गांधी पीएम मोदी से नफरत करते-करते 140 करोड़ भारतीयों से नफरत क्यों करने लगे हैं?…”