Army Chief in Jammu and Kashmir
इंडिया न्यूज, जम्मू:
सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। उन्होंने व्हाइट नाइट कोर के अग्रिम इलाकों का दौरा किया और नियंत्रण रेखा पर भी हालात का जायजा लिया। नरवणे का दौरा काफी अहम माना जा रहा है। सेना प्रमुख पुंछ के उन इलाकों का दौरा करेंगे जहां पर 10 अक्टूबर से आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। सेना के इस आॅपरेशन में 2 जेसीओ समेत सात जवान शहीद हो चुके हैं।
सैन्य कमांडरों ने नरवाणे को ताला हालात और घुसपैठ विरोधी अभियानों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने दौरे के पहले दिन सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा हालात की जानकारी ली। इस दौरान व्हाइट नाइट कोर के जीओसी, उत्तरी कमान के जीओसी समेत अन्य अफसर मौजूद थे।
10 अक्टूबर की रात को पुंछ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक जेसीओ समेत 5 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद आतंकियों के इसी ग्रुप की तलाश में पुंछ के नार खास के जंगलों में 14 अक्टूबर को सेना के जवान गए। यहां भी आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया जिसमें 2 जवान शहीद हो गए थे। जबकि एक जेसीओ और एक जवान लापता हो गए। इन दोनों का पार्थिव शरीर 16 अक्टूबर को मिला। अब पुंछ एरिया में अतिरिक्त पैरा कमांडो और सैन्य कर्मियों को भेजा गया है। जंगलों में छिपे आतंकियों की तलाश कर आॅपरेशन को पूरी एहतियात बरतते हुए जल्द खत्म करने की रणनीति के तहत यह कदम उठाया गया है।