India News (इंडिया न्यूज),  Army Jawan Commits Suicide: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तैनात भारतीय सेना के एक जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि मृतक सैनिक कृष्ण कुमार यादव जयपुर के शाहपुरा में गालरी गांव का रहने वाला था। खुदकुशी करने वाले जवान ने इससे पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था। इसमें उसने लिखा था कि एक युवती के साथ हो रही प्रताड़ना से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है। परिजनों ने जवान का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

सुसाइड नोट के आधार पर मामला दर्ज

शाहपुरा डिप्टी मुकेश चौधरी ने बताया कि कृष्ण कुमार ने तीन दिन पहले जम्मू-कश्मीर में खुद को बंदूक से गोली मार ली थी। उसके बाद पुंछ जिले की पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

7 दिसंबर की शाम जवान का शव उसके पैतृक गांव अमरसर पहुंचा। परिजनों की मांग पर सुसाइड नोट के आधार पर अमरसर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमें परिजनों का आरोप है कि जवान कृष्ण कुमार ने सुसाइड नोट में ब्लैकमेलिंग और प्रताड़ना की बात लिखी है।

भोपाल-इंदौर के बाद अब जयपुर में BRTS कॉरिडोर हटाने का फैसला, 170 करोड़ की परियोजना अब खत्म

बेहोश करके बनाया गया था अश्लील वीडियो

मरने से पहले कृष्ण कुमार ने नोट में लिखा, ‘2 साल पहले मैं अपने दोस्तों के साथ सीकर के जीणमाता आया था। वहां मेरी दोस्ती एक युवक से हुई और जब मैं उससे दोबारा मिला तो वो युवक मुझे अपने कमरे पर ले गया। जहां उसने मेरे खाने में कुछ मिलाकर मुझे खिला दिया और उसके बाद मैं बेहोश हो गया। इन लोगों ने पहले से ही प्लान बनाकर रखा था और एक लड़की के साथ मेरा अश्लील वीडियो बना लिया।

जिसके बाद लड़के और लड़की ने मुझे ब्लैकमेल करके 15 लाख से ज्यादा रुपए ऐंठ लिए। ऐसे में मैं अपनी नौकरी के चलते पुलिस केस दर्ज नहीं करा सका और इस वजह से आज मैं इस हालत में पहुंच गया हूं। मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था। पुलिस से भी मेरी यही गुजारिश है कि इन लोगों को छोड़े नहीं।’

डोनाल्ड ट्रंप को क्या हो गया है? अचानक शेयर कर डाला अमेरिका का विवादित मैप, कांप गए ये 2 देश