India News (इंडिया न्यूज), Pulwama Encounter News : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से ही भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को ढूंढ-ढूंढकर मार रही है। अब गुरुवार को सेना ने 3 आतंकियों को पुलवामा के त्राल इलाके में ढेर कर दिया है। खबरों के मुताबिक त्राल के नादेर इलाके में मारे गए ये तीनो आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। मारे गए सभी आतंकियों का कनेक्शन पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से निकला है।
भारतीय सुरक्षाबल एक-एक कर पहलगाम आतंकी हमले का हिसाब ले रहे हैं। बता दें कि ये सभी अवंतीपोरा के त्राल इलाके में छिपे हुए थे। सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी। खुफिया जानकारी पर इनके खिलाफ अभियान चलाया गया।
48 घंटें, 2 मुठभेड़, 6 आतंकी ढेर
बता दें कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह दूसरी मुठभेड़ है। पिछले 48 घंटे में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है। दो दिन पहले भी शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। 13 मई को शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकी मारे गए थे।
इसके अलावा पुलवामा के त्राल एनकाउंटर में मारा गया आतंकी आसिफ शेख है। वह जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था। त्राल तहसील के नादेर गांव में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरु किया वैसे ही आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी।
शोपिया में मारा गया था आतंकी कुट्टे
जानकारी के लिए बता दें कि 13 तारीख को शोपिया में हुए एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशनल चीफ शाहिद कुट्टे भी मारा गया था। खबरों के मुताबिक पहलगाम अटैक में उसका भी हाथ था। लेकिन पुलवामा एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों का पहलगाम अटैक से कनेक्शन है या नहीं, फिलहाल अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं।