India News (इंडिया न्यूज), Lucknow Crime News: उत्तरप्रदेश के लखनऊ से साल के पहले दिन कलेजे को छलनी करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल पूरा मामला ये है कि, आगरा के अरशद ने अपनी मां और चार बहनों को लखनऊ के एक होटल में ले जाकर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी। इस हत्या के सामने आने के बाद हत्यारे अरशद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो धर्म बदलने की बात करता नजर आ रहा है। उसका कहना है कि वो लोग धर्म परिवर्तन करना चाहते थे, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। वो यूपी के रहने वाले हैं लेकिन उन पर बांग्लादेशी होने का आरोप लगाया गया।इसके अलावा उन्होंने अपने वीडियो में मंदिर में पूजा करने की बात भी कबूल की है।
अरशद ने कही ये बात
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, वीडियो जारी करते हुए अरशद ने कहा कि हम धर्म परिवर्तन करना चाहते थे। हमने कई लोगों से मदद मांगी। उसने अपने वीडियो ने धर्म परिवर्तन करने के लिए पुलिस से भी मदद मांगने की बात कही है। इसके अलावा उसने बजरंग दल, बीजेपी, सभी से मदद मांगी थी, लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी। मैं आखिरी वीडियो में यही कहना चाहूंगा कि हमारी मौत के लिए गली के लोग ही जिम्मेदार हैं। हम पर बांग्लादेशी होने का झूठा आरोप लगाया जाता है, हम बदायूं के हैं। हमारे परदादा का भी सबूत मिल सकता है। हम कॉलोनी के लोगों से तंग आ चुके थे और अपना धर्म बदलना चाहते थे। ताकि हम चैन से रह सकें। हम पूजा करते हैं। हमने मंदिर बनवाया… हमने कई लोगों से मदद मांगी। लेकिन किसी ने मदद नहीं की।
पीएम मोदी और सीएम योगी से की ये मांग
बहनों की हत्या का वीडियो जारी करते हुए, अरशद ने कहा कि आज आप देख रहे हैं कि मेरी सभी बहनें मर रही हैं, मैं भी थोड़ी देर में मर जाऊंगा। लेकिन मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि भारत में किसी भी परिवार को ऐसा नहीं करना चाहिए। लेकिन मोदी जी और योगी जी, हर मुसलमान एक जैसा नहीं होता। मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि हमें जीते जी न्याय नहीं मिला, लेकिन मरने के बाद हमें न्याय दीजिए। उन लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने हमारा आधा प्लॉट छीन लिया। वे बाकी आधा भी छीन रहे थे। उस घर के अंदर सिर्फ और सिर्फ एक मंदिर बनवाना चाहिए था। हमारी बहनों ने जो भी सामान प्यार से सजाया था, वह सामान किसी अनाथालय में दे दीजिए, ताकि हमारी आत्मा को खुशी मिले।
मामले का पुराना वीडियो आया सामने
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इस मामले में एक पुराना वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अरशद के पिता कह रहे हैं कि हम अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपना रहे हैं, हमारे ऊपर किसी का कोई दबाव नहीं है। इसके बाद भाई अरशद वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि हम सभी बहनों, भाई और मां पर किसी का कोई दबाव नहीं है।
आखिर क्यों की बहनों और मां की हत्या?
अरशद ने कहा कि उसने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि वह कॉलोनी के लोगों से तंग आ चुका था। आज मैंने अपने हाथों से अपनी बहनों और खुद को मार डाला है। अगर पुलिस को यह वीडियो मिल जाए तो जान लें कि इसके लिए कॉलोनी के लोग ही जिम्मेदार हैं। उन्होंने हमारा घर छीनने के चक्कर में हमें इतना प्रताड़ित किया। हमने आवाज उठाई लेकिन आज तक किसी ने हमारी नहीं सुनी। अब 10 दिन हो गए हैं, हम फुटपाथ पर सो रहे हैं और ठंड में भटक रहे हैं। हम नहीं चाहते कि बच्चे ठंड में भटकें। लखनऊ पुलिस और योगी जी से यही गुजारिश है कि ऐसे मुसलमानों को कभी न छोड़ें।