India News ( इंडिया न्यूज़ ) Art director Milan Fernandez Passes Away : हाल ही में साउथ इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें, साउथ सिनेमा के फेमस आर्ट डायरेक्टर (Milan Fernandez) मिलन फर्नांडिज का निधन हो गया है। कई फिल्मों में काम कर चुके साउथ सिनेमा के आर्ट डायरेक्टर मिलन फर्नांडिज का शूटिंग के दौरान हार्ट अटैक आ गया था जिसके कारण उनका निधन हो गया। अचानक आई इस खबर ने उनके तमाम चाहने वालों को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया के जरिए लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, उन्हें याद कर रहे हैं।
देर रात लौटे शूटिंग से मिलन
बता दें, कल रात को डायरेक्टर मिलन फर्नांडिज शूटिंग के बाद होटल लौटे थे और बिल्कुल सही सलामत थे, उनकी तबीयत भी ठीक थी। लेकिन फिर सुबह उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई और फिर हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हो गई।
इन अभिनेताओं के संग किया काम
डायरेक्टर मिलन फर्नांडिज की गिनती साउथ सिनेमा के फेमस आर्ट डायरेक्टर में होती थी। उन्होंने कई बड़े सितारों के संग काम किया था, जिनमें अजित कुमार विजय और विक्रम जैसे सितारे शामिल हैं। उन्होंने साल 2006 में बतौर आर्ट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। तभी से आर्ट डायरेक्टर मिलन फर्नांडिज की किस्मत चमकी थी।
ये भी पढ़ें –
Parineeti Chopra: शादी के बाद फैशन शो में ये क्या बोल गई परिणीति चोपड़ा, यहां जानें
Shilpa-Raj Kundra: LED फेस मास्क में ट्विनिंग करते दिखा ये कपल, लोगों ने दिया ‘पावर रेंजर’ का नाम
Parineeti Chopra: शादी के बाद फैशन शो में ये क्या बोल गई परिणीति चोपड़ा, यहां जानें
India vs Pakistan: भारत -पाक मैच में हो गया कमाल, इस OTT ऐप ने तोड़े व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड