इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Article 370 जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद घाटी से कोई भी कश्मीरी पंडित या हिंदू विस्थापित नहीं हुआ है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के मुताबिक, कश्मीरी पंडित व हिंदू के विस्थापित होने की ऐसा कोई सूचना नहीं है और न ही यहां कोई दंगा हुआ है। 2018-2020 के बीच हुए दंगों के दौरान कुल 101 लोगों की मौत हो गई और 3366 लोग घायल हुए।
घाटी में मारे 366 आतंकी (Article 370)
Shopian, Dec 08 (ANI): Security personnel patrolling near the encounter site that took place between security forces and militants, at Chack-i-Cholan village, in Shopian on Wednesday. (ANI Photo)
गृह राज्य मंत्री ने एक सवाल के जवाब में यह भी बताया कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने के बाद से वहां पर 366 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। वहीं इस कार्रवाई में 96 आम नागरिक और 81 सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हुई है। ये आंकड़े पांच अगस्त 2019 से 30 नवंबर 2021 के बीच के हैं।
जानिए संसद में सांसदों के निलंबन वापसी के मुद्दे पर क्या बोले प्रह्ललाद जोशी (Article 370)
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, हमनें पहले ही कहा था कि सांसदों का निलंबन तभी वापस होगा, जब तक वे माफी नहीं मांग लेते। उन्होंने कहा, मैं फिर से उनसे निवेदन करता हूं कि उन्होंने जो किया था, वे उसकी माफी मांग लें।
Connect With Us:- Twitter Facebook