India News(इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है जहां कल कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। क्योंकि ईडी ने आरोप लगाया कि, सीएम केजरावील पूछताछ में मदद नहीं कर रहे है। जिसके बाद आज आम आदमी की वरिष्ठ नेता आतिशी प्रेस वार्ता करने वाली है। जिसमें कई बड़े खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, अरविंद केजरीवाल ने पूछताछ में बताया है कि दिल्ली शराब घोटाले का बड़ा आरोपी विजय नायर उन्हें नहीं बल्कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था।

ये भी पढ़े:- डीएमके की द्वीप सौंपने पर सहमत थी लेकिन…,कच्चातिवु मामले में एक बार फिर पीएम मोदी ने कसा तंज

आतिशी ने दी जानकारी

वहीं इस मामले में ईडी के द्वारा पूछे गए सवाल को दरकिनार करते हुए आतिशी आगे बढ़ती चली गईं जिसके बाद कल यानी सोमवार शाम को उन्होंने एक्स पर लिखा कि ‘मैं कल विस्फोटक खुलासा करने जा रही हूं। जिसके बाद आज सबकी नजर अब आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर है।

ये भी पढ़े:- जम्मू एंड कश्मीर अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर मामले में जवाहरलाल नेहरू को बताया जिम्मेदार, जानें क्या कहा

ईडी का दावा

वहीं कल कोर्ट में ईडी ने दावा किया कि, केजरीवाल ने विजय नायर के बारे में कहा था कि ये मेरा आदमी है, इस पर भरोसा करो। जिसके बाद ED ने कहा कि, इस पूरी साजिश को विजय नायर और कुछ और लोगों ने साउथ ग्रुप के साथ मिलकर अंजाम दिया। ED के दावे के मुताबिक विजय नायर मुख्य़मंत्री अरविंद केजरीवाल और तब के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के लिए काम करता था।