India News (इंडिया न्यूज),Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक फर्जी वीडियो को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह वीडियो एक ‘डीपफेक’ वीडियो है, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है। इसमें ओवैसी के चेहरे और नाम का इस्तेमाल करके ऐसा दिखाया गया है जैसे कि वह किसी ऑनलाइन निवेश योजना का प्रचार कर रहे हों। यह योजना दरअसल एक घोटाला है, जो लोगों को लुभाने के लिए बनाया गया है। इस फर्जी वीडियो में दावा किया गया है कि अगर लोग इस योजना में पैसा लगाते हैं, तो उन्हें हर दिन 53,000 रुपये का लाभ होगा।

गर्मी में मची हाय तौबा, सूर्यदेव के तीखे तेवरों से हाल हुआ बेहाल, आखिर कब बरसेगी ‘राहत की बदरा’, जानें प्रदेश के मौसम का हाल

वीडियो में कई बड़े नामों की फर्जी क्लिप शामिल

ओवैसी के अलावा, वीडियो में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कारोबारी मुकेश अंबानी और इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की AI द्वारा बनाई गई फर्जी क्लिप (वीडियो क्लिप) भी शामिल हैं। यह वीडियो लोगों को एक वेबसाइट पर पैसा लगाने के लिए उकसाता है, जो दरअसल लोगों को ठगने का एक जरिया है। ओवैसी ने अपनी शिकायत में कहा, ‘यह वीडियो मासूम लोगों को लुभाने और मेरे नाम पर दुष्प्रचार करने के लिए दुर्भावनापूर्ण सामग्री के साथ बनाया और अपलोड किया गया है।’

असदुद्दीन ओवैसी ने पुलिस से की ये मांग

ओवैसी ने पुलिस से मांग की है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया से हटाया जाए, इसकी जांच की जाए और पता लगाया जाए कि इसे किसने और कहां से बनाया है। ओवैसी की शिकायत पर पुलिस ने 5 जून को साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज किया। यह मामला आईटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि वे जांच कर रहे हैं और इस वीडियो को सोशल मीडिया से हटा रहे हैं।

क्या होता है डीपफेक वीडियो?

डीपफेक वीडियो एक फर्जी वीडियो होता है जिसे एआई की मदद से बनाया जाता है। इसमें किसी व्यक्ति के चेहरे या आवाज को बदलकर ऐसा दिखाया जाता है जैसे वह कुछ ऐसा कह रहा हो या कर रहा हो, जो उसने हकीकत में कभी नहीं किया। यह तकनीक इतनी सटीक है कि देखने पर वीडियो असली लगता है। इसका इस्तेमाल करके कई बार जालसाज मशहूर हस्तियों के चेहरे का गलत इस्तेमाल करते हैं और लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं।

‘मैंने अपनी पत्नी को मार डाला..आकर देख लो, लाश…’, पति ने पत्नी को दी ऐसी मौत सुनकर ‘कांप जाएगी रूह’, पुलिस को खुद किया फ़ोन, हत्या क्यों की? जल्द होगा खुलासा