India News (इंडिया न्यूज), Asaduddin Owaisi Latest News : पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर गोली मार दी थी। इस आतंकी घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। कश्मीर में रह रहे मुसलमानों ने पहलगाम आतंकी हमले का खुलकर विरोध किया और अलग-अलग जगहों पर कैंडल मार्च निकाला।

अब इसको लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कश्मीरी मुसलमानों को लेकर खास मांग की है।

असल में असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीरी मुसलमानों का समर्थन किया है और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के पास कश्मीरी मुसलमानों को अपनाने का यह एक सही समय है।

‘कश्मीरियों को अपनाना चाहिए’

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में ओवैसी ने कहा कि, कश्मीरी मुसलमानों ने पहलगाम हमले की खुलकर निंदा की है। वास्तव में यह सरकार, प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लिए एक खास अवसर है। उन्हें इस मौके का सही इस्तेमाल करना चाहिए. पाकिस्तान का विरोध करना जरूरी है, लेकिन कश्मीरियों को भी अपनाना चाहिए।

ओवैसी ने कहा कि कश्मीरी छात्र देश के विभिन्न हिस्सों में पढ़ाई करने आते हैं, उन पर किसी भी प्रकार का हमला नहीं होना चाहिए। कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां इन छात्रों के साथ मारपीट की गई है। हमें इस मौके को गंवाना नहीं चाहिए। उन्होंने सरकार से अपील की कि कश्मीरियों को उनके हाल पर न छोड़ा जाए।

ट्रंप ने क्यों किया सीजफायर का ऐलान?

भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बोलते हुए AIMIM चीफ ने कहा कि, जब देश का सवाल आएगा तो हम हमेशा सरकार के साथ रहेंगे. हमारी सेना ने बहादुरी का परिचय दिया है, लेकिन सीजफायर की घोषणा प्रधानमंत्री को करनी चाहिए थी. क्या हम यह मान लें कि आतंकवादी फिर से भारत पर हमला नहीं करेंगे? वे आज भी हमलों की तैयारी कर रहे होंगे। जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो फिर डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर का ऐलान क्यों किया?

Operation Sindoor पर कांग्रेस के शहजादे ने परोसा झूठ, विदेश मंत्रालय और DGMO ने ऐसा लताड़ा, लटक गया कांग्रेसियों का मुंह

ISRO की 101वीं लॉन्चिंग में आई खामी, लॉन्चिंग के तीसरे चरण में फेल हो गया EOS-09,Video आया सामने