India News (इंडिया न्यूज),Asaduddin Owaisi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही देशभर में आक्रोशित माहौल बना हुआ है। पक्ष से लेकर विपक्ष भी इस हमले के खिलाफ है। वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अब जंग का ऐलान काट दिया है। इस हमले की निंदा न सिर्फ कश्मीरी बल्कि देशभर के मुस्लिम संगठन और नेता भी कर रहे हैं। वहीँ इस बीच गुरुवार को ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने देशभर के मुसलमानों को बड़ा पैगाम दे दिया है।

  • मुसलामानों को दिया पैगाम
  • जानिए क्या बोले असदुद्दीन

हाफिज सईद से लेकर मसूद अजहर तक…दहशतगर्दों को अपने घर में छिपा रहा है ISI, हिंदुस्तानियों के डर से अपने ही मुल्क में अंडरग्राउंड हो रहे हैं आतंकी

मुसलामानों को दिया पैगाम

इस दौरान, सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर पहलगाम आतंकी हमले पर मुसलामानों को बड़ा पैगाम दे दिया है। ​​दरअसल, उन्होंने इस दौरान कहा कि, ‘जैसा कि आप सभी जानते हैं, पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने पहलगाम में 27 से अधिक लोगों की हत्या कर दी है और कई घायल लोग अस्पताल में अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।

जानिए क्या बोले असदुद्दीन

इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, ‘मैं इस आतंकवाद और बर्बरता के खिलाफ आप सभी से अपील करता हूं कि कल जब आप जुमे की नमाज अदा करने जाएं तो अपनी बांह पर काली पट्टी बांध लें, ताकि हम सब मिलकर यह सबूत दे सकें कि हम भारतीय विदेशी ताकतों को देश की शांति और एकता को कमजोर नहीं करने देंगे। इस हमले की वजह से दुष्टों को हमारे कश्मीरी भाइयों को निशाना बनाने का मौका मिल गया है। मैं सभी भारतीयों से अपील करता हूं कि वे दुश्मन के जाल में न फंसें।

आज दिल्ली में होने जा रहा है कुछ बड़ा! बंद रहने वाले हैं सारे बाजार, राजधानी की सड़कों पर उतरेंगे दुकानदार