India news(इंडिया न्यूज़), Braj Mandal Yatra: हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद शोभायात्रा को पूरा करने की तैयारी कर रहा है। इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, हरियाणा में विश्व हिंदू परिषद केंद्र सरकार के खिलाफ जाकर सोभा यात्रा निकाल रही है। नूह की हिंसा से पहले सरकार को पत्ता था की यात्रा के आड़ में मुसलमानों को निशाना बनाया जाएगा। ओवैसी ने कहा अगर मुसलमानों के ख़िलाफ़ एकतरफ़ा क़ानूनी कार्रवाई नहीं होती और असली मुजरिम को मोनू डार्लिंग न बनाया होता तो कट्टरपंथी ‘परिषद’ और सेना की इतनी हिम्मत नहीं होती। इतना ही नहीं औवैसी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा बीजेपी संगठित अपराधियों के आगे बेबस है। अगर नूह में हिंसा हुई तो इसका जिम्मेदार हरियाणा सरकार होगी।
वीएचपी ने यात्रा को लेकर क्या कहा
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, सावन महीने के आखिरी सोमवार को साधुओं के आशीर्वाद से हम जलाभिषेक कर रहे है। विश्व हिंदू परिषद अधुरी यात्रा को पूरा करेगी। हम समाज के साथ खड़े है। हमारे सभी नेता मंदिर पहुंचने वाले है। जी-20 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए इस यात्रा का प्रतिकात्मक रुप से पूरा किया जाएगा।
हरियाणा सरकार के तरफ से नहीं मिली है इजाजत
विश्व हिंदू परिषद के बृज मंडल यात्रा का हरियाणा सरकार के तरफ से इजाजात नहीं दी गयी है। एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह ने कहा हा कि, प्रसाशन के तरफ से किसी भी यात्रा की कोई इजाजत नहीं दी गयी है। इलाके में इंटरनेट सेवा ठप है।जांच चल रही है, जल्द ही आरोपियों की पहचान करके गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ममता सिंह ने बताया कि चार एसआईटी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच चल रही है। जो भी सोशल मीडिया पर भड़काने की कोशिश करेगा उस पर तुरंत करवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
- बैठक से पहले ‘I.N.D.I.A गठबंधन में दरार, राज्यों में केजरीवाल और अखिलेश ने पकड़ी अलग राह
- जब तक नीतीश कुमार को सत्ता से हटा नहीं देता तब तक…’ सम्राट चौधरी ने ली शपथ