India News (इंडिया न्यूज), Asaram Bapu Health: यौन शोषण मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा कथावाचक आसाराम को जोधपुर एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है। इसके बाद आसाराम को भारी सुरक्षा के साथ एम्स अस्पताल से जोधपुर सेंट्रल जेल भेजा गया है। इससे पहले आसाराम को 7 दिन की पैरोल मिलने के बाद दुष्कर्म पीड़िता के परिवार ने शुक्रवार (16 अगस्त) को सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। आसाराम ने साल 2013 में शाहजहांपुर की 16 वर्षीय पीड़िता के साथ अपने जोधपुर आश्रम में दुष्कर्म किया था।

यौन शोषण मामले में उम्रकैद की सजा

बता दें कि, पीड़िता द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद कथावाचक को पुलिस ने 1 सितंबर 2013 को गिरफ्तार किया था। वहीं साल 2018 में इस मामले में आसाराम बापू को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। अब पीड़िता के परिवार ने जोधपुर हाईकोर्ट से इलाज के लिए पैरोल मिलने पर सवाल उठाए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के पिता ने कहा कि उनके परिवार को खतरा है और वहां तैनात पुलिस बल अपर्याप्त है और सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने दलील दी कि जब आसाराम जेल में था, उसी दौरान उसके केस के मुख्य गवाह 35 वर्षीय कृपाल सिंह की 10 जुलाई 2015 को शाहजहांपुर के कैंट इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

मुस्लिम धर्मगुरुओं के उड़े होश, इस देश में 23 फीसदी लोगों ने तोड़ा इस्लाम से नाता, चौंकाने वाला आकंड़ा

दहशत में पीड़िता का परिवार

दरअसल, मुजफ्फरनगर में एक और गवाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पीड़िता के पिता ने कहा कि आसाराम के पैरोल पर बाहर आने के बाद से वह और उनका परिवार काफी डरा हुआ है। वहीं, शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीना ने शुक्रवार को बताया कि पीड़िता के घर पर पहले से ही पुलिस बल तैनात है। दरअसल, इसी साल जून में आसाराम को सीने में दर्द की शिकायत के बाद जोधपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद जेल अधिकारी उन्हें जेल डिस्पेंसरी ले गए। जहां उनका इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम टेस्ट किया गया।

Israel ने किया दक्षिणी लेबनान पर हवाई हमला, हमले में हिजबुल्लाह के 10 लोग मारे गए