India News (इंडिया न्यूज), Asaram Gets Bail: बलात्कार जैसे संगीन आरोप में लंबे समय से जेल में बंद आसाराम को कोर्ट से जमानत मिल गई है। 2013 के बलात्कार के मामले में गांधीनगर की निचली अदालत ने आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। तब से आसाराम जेल में है। सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल आधार पर 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को अंतरिम जमानत देते हुए कुछ शर्तें भी लगाई हैं।
कोर्ट ने मेडिकल आधार पर आसाराम को जमानत दी है। जमानत देते हुए कोर्ट ने साफ किया कि इस दौरान सबूतों से कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा जमानत के दौरान वह अपने किसी अनुयायी से भी नहीं मिलेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को 31 मार्च तक जमानत दी है।
जेल में चल रहा था का इलाज
फिलहाल जेल के आरोग्य मेडिकल सेंटर में आसाराम का इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि वह दिल के मरीज हैं। इससे पहले भी उन्हें दिल का दौरा पड़ चुका है। इससे पहले भी कोर्ट ने मेडिकल आधार पर जमानत दी थी।
सजा निलंबित करने की याचिका खारिज
आसाराम के वकील ने जमानत के लिए कई बार कोर्ट में याचिका दायर की है। वहीं कोर्ट का साफ कहना है कि सिर्फ मेडिकल आधार पर ही विचार किया जा सकता है। इसके अलावा किसी भी तरह की राहत नहीं दी जाएगी। कोर्ट सजा निलंबित करने की याचिका पहले ही खारिज कर चुका है। आज कोर्ट ने आसाराम को सशर्त जमानत दे दी है।
Election Commission PC on Delhi Assembly Election Date LIVE: चुनाव आयोग की PC देखें LIVE India News
दुष्कर्म मामले में बेटा भी काट रहा है जेल
पीड़िता की बहन ने आसाराम के बेटे नारायण साईं के खिलाफ भी दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में नारायण साईं को अप्रैल 2019 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। जिस मामले में आसाराम को सजा सुनाई गई थी, उसकी एफआईआर 2013 में अहमदाबाद के चांदखेड़ा थाने में दर्ज हुई थी। फिलहाल नारायण साईं जेल में है।
महाकुंभ में अब परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर, NSG कमांडों ने संभाली सुरक्षा की कमान