Ashok Gehlot on Atique Murder: यूपी प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार (15 अप्रैल) देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दोनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, कि तभी तीन अनजान लोगों ने इनकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद से यूपी सरकार यानि योगी सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इस हमले पर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया दी है।
क़ानून व्यवस्था को बनाए रखना मुश्किल
अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘यूपी में जो हो रहा है वह देश देख रहा है। क़ानून का राज नहीं रहेगा तो यह घटनाएं किसी के भी साथ हो सकती हैं। यूपी में जो हुआ वह आसान है लेकिन क़ानून व्यवस्था को बनाए रखना मुश्किल है।’
ये भी पढ़ें: मारा गया माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ