India News (इंडिया न्यूज), Hindi Row: देश और दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों को अपने कैरम बॉल से नचाने वाले क्रिकेटर आर अश्विन ने अपने बयान से नया विवाद शुरू कर दिया है। दरअसल उन्होंने हिंदी भाषा को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद विवाद गहराता जा रहा है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अश्विन एक कॉलेज ग्रेजुएशन समारोह में पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है। वहीं, अब अश्विन को बीजेपी नेता अन्नामलाई का समर्थन मिल गया है। 

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष ने अश्विन का किया समर्थन

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा कि यह सही है, हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं, बल्कि संपर्क भाषा है, जो सुविधा की भाषा का काम करती है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, तमिलनाडु में अश्विन ने हिंदी को लेकर बयान दिया है। अश्विन ने समारोह के दौरान छात्रों से बात की और उनसे कुछ सवाल पूछे, जिसके बाद उन्होंने हिंदी को लेकर यह बात कही। अश्विन ने यह सारी बातें तमिल में कहीं। समारोह के दौरान बच्चों से बात करते हुए अश्विन ने पूछा, “यहां जो लोग अंग्रेजी समझते हैं, वे हां कहें।” इस पर बच्चे जोर से चिल्लाए। इसके बाद अश्विन ने कहा, “जो लोग तमिल समझते हैं, वे जोर से हां कहें।” यहां भी बच्चे जोर से चिल्लाए। 

कांग्रेस की पोल खोलने के लिए BJP ने बनाया ‘संविधान गौरव अभियान’, जानें क्या है पूरा प्लान

हिंदी को लेकर छात्रों ने दिया ये जवाब

इस समारोह के दौरान जब अश्विन ने कहा, “अच्छा, हिंदी?” यहां कोई आवाज नहीं आई। फिर अश्विन ने कहा, “हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं, राजभाषा है।” अश्विन के इस बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। तमिलनाडु में सरकार चला रही डीएमके समेत कई विपक्षी दलों ने केंद्र पर जानबूझकर हिंदी थोपने का आरोप लगाया है।अश्विन के बयान के बाद फिर से हिंदी को लेकर चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। अश्विन के इस बयान के बाद से कई लोग उनके विरोध में भी खड़े हो गए हैं। सोशल मीडिया पर अश्विन को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि कई लोग उनके साथ भी खड़े नजर आ रहे हैं।

Pappu Yadav: ‘पप्पू यादव मुर्दाबाद…’, बिहार बंद के दौरान बड़ा हंगामा, समर्थकों ने बीच सड़क पर बाइक सवार की पिटाई