इंडिया न्यूज, New Delhi News। Death of ASI of Delhi Police : शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के मीर दर्द इलाके में एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस को दोपहर में सूचना मिली थी कि मिरदर्द रोड इलाके के घर नंबर-82 में एक पुलिसवाले की डेथ हो गई है। मृतक के पास उसके 2 छोटे बच्चे मौजूद मिले और घर में कोई नहीं था।
क्राइम ब्रांच में पदस्थ थे यूनुस खान
सूचना मिलने के बाद जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि घर में हिना खान (30) नाम की एक महिला मौजूद थी। वहीं 3 छोटे बच्चे भी मौजूद थे। महिला ने बताया कि उनके पति यूनुस खान (40 साल) दिल्ली पुलिस कमला मार्केट स्थित क्राइम ब्रांच में पदस्थ थे।
बेटी को लेकर मायके गई थी पत्नी
बीती रात पति 2 बच्चों के साथ घर पर रह गए थे, जबकि वह अपनी 6 साल की बेटी को लेकर मायके चली गई थी। जब उसने पति को फोन मिलाया तो कॉल रिसीव नहीं किया गया। जिसके बाद पत्नी लौटकर घर पर पहुंची और दरवाजा खोलने की कोशिश की। लेकिन दरवाजा अंदर से बंद मिला। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया और देखा कि अंदर पति की लाश पड़ी हुई थी।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए सबूत
एएसआई यूनुस खान की लाश के अगल-बगल उनके 2 छोटे बच्चे मौजूद थे, जिनकी उम्र 2 से 3 साल बताई जा रही है। दोनों ही बच्चे लाश के आसपास सोए हुए थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम को बुलाया गया। मौका-ए-वारदात पर टीम ने फोटो लिए हैं और फॉरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा किए गए हैं।
हरियाणा के मेवात के रहने वाले थे यूनुस खान
मृतक यूनुस खान हरियाणा के मेवात के रहने वाले थे और फिलहाल कमला मार्केट ब्रांच में पदस्थ थे। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यूनुस की दो पत्नियां हैं। पहली पत्नी जरीना से उनके 7 बच्चे हैं, जबकि दूसरी पत्नी हिना से उनके 3 बच्चे हैं। यूनुस की लाश उनकी दूसरी पत्नी हिना के घर से मिली है।
ये भी पढ़े : विशेषज्ञों की चेतावनी: चीन के लिए शुभ संकेत नहीं ASEAN देशों की नाराजगी, क्यों जताई महायुद्ध की आशंका?
ये भी पढ़े : अमित शाह ने जोधपुर में अशोक गहलोत और राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा-टी-शर्ट विदेशी और यात्रा भारत जोड़ो
ये भी पढ़े : सोनाली फोगाट मर्डर केस: सुधीर और सुखविंदर पर जबरन ड्रग्स देने का आरोप, 13 दिन की हिरासत में भेजा
ये भी पढ़े : मोबाइल एप्लिकेशन धोखाधड़ी मामला: कारोबारी नासिर के ठिकानों पर ईडी के छापे, मिला नोटों का अंबार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube