India News (इंडिया न्यूज़), Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के विदिशा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमें पथरिया क्षेत्र के एक घर में बने 15 फीट गहरे गड्ढे में ढाई साल की मासूम जिसकी नाम अस्मिता जो कि, खेलते समय गिर गई थी। जिसे 9 घंटे तक चले रेस्क्यू में बाहर निकाला गया। जिसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बच्ची की जान नहीं बच सकी।

SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू

बता दें कि इस घटना की ख़बर मिलते हीं रेस्क्यू के लिए SDRF की टीम को लगाया गया था। बता दें कि JCB की मदद से 16 फिट तक बोरवेल की पास खुदाई की गई। जिससे की बच्ची की मूवमेंट पर भी नजर रखा गया। साथ ही समय-समय पर ऑक्सीजन का सप्लाई भी किया गया। इसके बाबजूद भी बच्ची की जान नहीं बच सकी।

2 घंटे के बाद बच्ची की हुई मौत

इस विषय की जानकारी देते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ सुरेश अग्रवाल ने बताया कि दम घुटने के कारण ही मासूम की मौत हुई है। हादसे के 2 घंटे के बाद ही बच्ची की मौत हो गई है। बहुत कोशिश के बाद भी बच्ची की जान को नहीं बचाया जा सका।

पहले भी हुआ ऐसा मामला

बता दें इस साल यानी 2023 में विदिशा जिले में खुले बोरवेल में गिरने का यह दूसरा मामला है। ऐसा ही मामला पहले 14 मार्च 2023 को आयी थी जिसमें बोरवेल में सात साल का लोकेश गिरा था। यह मामला विदिशा जिले के आनंदपुर थाना अंतर्गत ग्राम खैरखेड़ी में हुआ था। जिसमें कोशिशों के बाद भी लोकेश नहीं बच सका था।

ये भी पढ़े-  Uttarakhand: युवती ने कोबरा सांप से कटवाकर करवायी कारोबारी की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला?