India News (इंडिया न्यूज), Foreign Interference in Indian Elections : असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने आने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा दावा किया है। सीएम सरमा ने बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी ISI पर आरोप लगाया है कि वो भारत में होने वाले चुनावों में हस्तक्षेप कर सकते हैं।

उन्होंने खुलासा किया कि फेसबुक पर असम चुनाव को लेकर टिप्पणी करने वाले लगभग 2000 अकाउंट्स में से कम से कम आधे पाकिस्तान और बांग्लादेश से ऑपरेट किए जा रहे हैं। इन अकाउंट्स की जांच की जिम्मेदारी राज्य की विशेष शाखा (स्पेशल ब्रांच) को सौंपी गई है।

एक विशेष उम्मीदवार को जिताना चाहती ISI – सीएम सरमा

असम सीएम ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई एक विशेष उम्मीदवार को जिताना चाहती है। उन्होंने चेतावनी दी कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स की संख्या में और वृद्धि हो सकती है. सीएम सरमा ने कहा, आईएसआई चाहता है कि एक खास उम्मीदवार जीते. 2000 अकाउंट्स ने फेसबुक पर घुसपैठ की है। यह सब मेरे संज्ञान में है और सितंबर तक असम की राजनीति में कई नए खुलासे होंगे।

यही नहीं सीएम हिमंत ने ये भी दावा किया कि कोलकाता में एक कॉल सेंटर के माध्यम से 2000 फेसबुक अकाउंट्स को एक ही दिन में सक्रिय किया गया है, जिनका संबंध एक विशेष समुदाय से है।

कोलकाता में कॉल सेंटर, 2000 फेसबुक अकाउंट्स

कोलकाता में कॉल सेंटर और 2000 फेसबुक अकाउंट को लेकर मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, इन अकाउंट पर की गई टिप्पणियों को देखा जाए तो यह हमारे लोगों की भाषा नहीं लगती। यह सब व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है। सीएम ने हाल ही में राज्य से कई बांग्लादेशी नागरिकों को निकाले जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमने कुछ बांग्लादेशियों को राज्य से निकाला क्योंकि हम असम के लोगों के दिलों को समझते हैं।

आपको बता दें कि चुनावों को प्रभावित करने का मामला पूरी दुनिया में सामने आता रहता है। दुश्मन देश अक्सर दूसरे देश के चुनावों को प्रभावित करने और वहां अपनी पसंद की सरकार बनाने की कोशिश करते हैं। अगर असम के सीएम की बात सच है तो यह देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर और अहम मुद्दा है।

‘बिना पोस्टमार्टम के दे दो बेटे का शव’, बेंगलुरु भगदड़ में जान गंवाने वाले मृतक की मां ने सुनाया दर्द, आंखों में आंसू लिए जमीन पर बैठ गए डीके शिवकुमार

अब भारत में तैयार होंगे राफेल लड़ाकू विमान, मेक इन इंडिया की बड़ी जीत…चीन-पाकिस्तान के छूटे पसीने