इंडिया न्यूज, Guwahati (Assam Crime News): असम पुलिस (Assam Police) ने राज्य के करीमगंज जिले (Karimganj District) में असम-त्रिपुरा सीमा (Assam-Tripura border) पर 1183 किलोग्राम गांजा (भांग) जब्त किया है। एक ट्रक से नेश की यह खेप बरामद की गई। चालक सहित दो लोगों को मामले में गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान वसीम (20) और वसीम (18) के रूप में हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रक करीमगंज से आ रहा था।

त्रिपुरा से गुवाहाटी की ओर आ रहा था मालवाहक ट्रक

चुरैबाड़ी चौकी के प्रभारी अधिकारी निरंजन दास ने बताया कि वारदात सोमवार रात की है। करीब 11 बजे त्रिपुरा की ओर से गुवाहाटी की ओर आ रहे एक छह पहिया मालवाहक ट्रक को रोका गया और जब पूरी तरह से जांच की गई तो उसमें से 1183 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।