India News (इंडिया न्यूज), Assembly Election 2023: कल यानि 3 दिसंबर को चार राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में प्रत्याशियों के हार जीत का फैसला हो चुका है। अब बारी है मिजोरम की। यहां आज यानि 4 दिसंबर ( सोमवार) को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए हुए मतदान का परिणाम घोषित किया जाएगा। गौरतलब हो कि इससे पहले मिजोरम की मतगणना 3 दिसंबर को बाकी चार राज्यों के साथ ही होनी थी। लेकिन चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों, एनजीओ, छात्र संगठनों और चर्च की अपील पर चार दिसंबर को मतगणना का फैसला लिया। क्योंकि ईसाई बहुल राज्य के लोगों के लिए रविवार का दिन खास बहुत खास और अहमियत रखता है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मिजोरम के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच लियानजेला ने जानकारी दी कि कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 13 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो जाएगी।

कल जो नतीजे आए हैं उनमें तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत हालिव हुई है। शुरु करते हैं मध्य प्रदेश से जहां विधानसभा की 230 सीटों में से बीजेपी 164 पर जीत दर्ज दर्ज की। जबकि राजस्थान ने अपने इतिहास को दोहराते हुए सत्ता ही परिवर्तन कर दिया है। यहां बीजेपी 115 सीटों पर सफल रही है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ने 0 में से 54 सीटों पर बाजी मार ली।

अगले साल लोकसभा का चुनाव होने वाला है। ऐसे में एक जीत बहुत अहम है। बता दें कि ये तीनों राज्य लोकसभा चुनाव से भी काफी अहम हैं। इसके पीछे की वजह ये हैं कि इन राज्यों में लोकसभा के 65 सीटे शामिल हैं। 2024 में होने वाले चुनाव के लिए ये राज्य काफी महत्वपूर्ण हैं। तीनों राज्यों में जीत के साथ ही बीजेपी 17 राज्यों में दोबारा  सरकार बना रही है। कई ऐसे राज्य हैं जहां बीजेपी सहयोगी पार्टी के साथ सत्ता में काबिज है।

इन राज्यों में  बीजेपी को पूर्ण बहुमत

  • मध्य प्रदेश,
  • छत्तीसगढ़,
  • राजस्थान,
  • हरियाणा,
  • उत्तर प्रदेश,
  • उत्तराखंड,
  • असम और गोवा।

यहां सहयोगी पार्टी के साथ सत्ता में काबिज

  • महाराष्ट्र,
  • सिक्किम,
  • अरुणाचल प्रदेश,
  • नागालैंड,
  • मणिपुर,
  • मिजोरम,
  • त्रिपुरा,
  • मेघालय
  • पुडुचेरी

2014 के बाद बदली देश की राजनीति

देश के सियासी नक्शे को अगर आप देखें ते पता चलेगा कि 58 प्रतिशत और 57 फीसद आबादी पर बीजेपी का शासन है। साल 2017 में अगर हम चलें तो बीजेपी का देश के 78% क्षेत्र पर कब्जा था।  साल 2018 में बीजेपी को हार मिली थी। पहले कर्नाटक में, फिर मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता पाले में आ गई।

फिल  साल 2019 में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दमदार वापसी की है। राज्य विधानसभा चुनाव में हार मिलती रही। अब  2019 तक बीजेपी सिमट कर 34% की सियासी क्षेत्रफल तक पहुंच गई। मात्र 44% आबादी पर उसका शासन रहा। फिल साल 2023 की विधानसभा चुनाव में 3 राज्यों में भारी जीत से पार्टी का ग्राफ लगातार बढ़ा है।

यह भी पढ़ें:-