India News (इंडिया न्यूज़), I.N.D.I.A. Meeting Opposition Parties: विधानसभा चुनाव 2023 का महासंग्राम जारी है। आज (3 दिसंबर) को देश के चार राज्यों में मतगणना जारी है। कई पार्टियां अंतिम परिणाम से पहले ही अपनी जीत के ढोल पीट रही है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में इससे पहले विधानसभा चुनाव खत्म हुए। इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को आप एक तरह से लोकसभा चुनाव से पहले लिटमस टेस्ट ही मानें। वोटों की गिनती जारी है। रुझानों पर नजर डालें तो तीन राज्यों में बीजेपी को बंपर बढ़त मिलती दिख रही है। राजस्थान-मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी का बोलबाला नजर आ रहा है।

बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनाव में झटका देने से पहले ही विपक्षी गठबंधन “इंडिया” को झटका लगा है। एक तरह से पार्टी अपने गठबंधन की रणनीति में फेरबदल की तैयारी में लगी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार (4 दिसंबर) को पांच राज्यों के चुनाव परिणाम स्पष्ट हो जाने के बाद, छह दिसंबर को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक होने जा रही है।

लोकसभा चुनाव की तैयारी

सूत्रों से पता चला है कि विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर इस बैठक में चर्चा की जाएगी। इस बैठक का आयोजन  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर की जाएगी। इसमें इंडिया गठबंधन के प्रमुख 14 दलों के नेता शामिल होने वाले हैं। बैठक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सहयोगी दलों के नेताओं से बात भी कर ली है।

गठबंधन में कौन-कौन से दल

इंडिया गठबंधन में;

  • कांग्रेस,
  • टीएमसी,
  • राजद,
  • जदयू,
  • आप,
  • सपा,
  • डीएमके समेत 26 विपक्षी दल एक जुट हुए

इस विपक्षी दलों के गठबंधन को ‘INDIA’ नाम दिया गया है।

Chhattisgarh Assembly Elections 2023:  कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। कांग्रेस प्रदेश की 45 विधानसभा सीटों में आगे चल रही है। वहीं, बीजेपी को 44 सीटों में आगे चल रही है।

ये भी पढ़ें