इंडिया न्यूज़(कर्नाटक): कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन उससे पहले गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आमने-सामने आ गए हैं.
गृह मंत्री अमित शाह का आरोप
दरअसल, 30 दिसंबर 2022 को मैसूर के मांड्या से आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए BJP के अभियान की शुरुआत करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रमुख विपक्षी कांग्रेस पार्टी और JD (S) पर निशाना साधा था. उन्होंने दोनों पार्टियों को सांप्रदायिकता से भरी हुई, जातिवादी और भ्रष्ट कहा था. कांग्रेस और JD (S) दोनों पर हमला करते हुए गृह मंत्री ने ओल्ड मैसूर क्षेत्र में भाजपा के अभियान की शुरुआत की थी, जहां पर राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन हमेशा उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. आपको बताते चले कि इस क्षेत्र में प्रमुख तौर पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली JD (S) और कांग्रेस पार्टी का वर्चस्व रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का गृह मंत्री अमित शाह पर करारा हमला
दरअसल, अमित शाह ने इस दौरान यह कहा था कि अप्रैल-मई में होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी सीधी टक्कर है. वहीं इसग हमले के जवाब में JD (S) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने उन्हें “राजनीतिक गिरगिट” और “जोसेफ गोएबल्स का पुनर्जन्म” कहा। इसके अलावा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने JD (S) पर बीजेपी की B टीम होने का गंभीर आरोप लगाया है.
also read :चंडीगढ़, दिल्ली और हरियाणा सहित 50 से अधिक जगहों पर पड़ा CBI का ताबड़तोड़ रेड