India News (इंडिया न्यूज), Gangster Saroj Rai Hostory : शुक्रवार को कुख्यात और वांछित अपराधी सरोज राय को पुलिस ने एक एनकाउंटर में मारा गया है। इस एनकाउंटर में गुरुग्राम और बिहार पुलिस की टीम ने जॉइंट ऑपरेशन करके गुरुग्राम के गुर्जर गांव के पास सरोज राय को ढेर कर दिया। जानकारीके मुताबिक इस एनकाउंटर में बिहार पुलिस का एक कांस्टेबल भी जख्मी हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि सरोज राय बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला था। उस पर पुलिस ने 2 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर सरोज राय गुरुग्राम में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। लेकिन इससे पहले वो कुछ करता मानेसर क्राइम यूनिट और बिहार पुलिस को इस बात का पता चल गया।

कौन है RAW का खूंखार एजेंट Lucky Bisht? खौफ खाकर तारीफें कर रहे पाकिस्तानी, PM Modi की सिक्योरिटी में दिखा?

गैंगस्टर पर 32 मुकदमे थे दर्ज

एनकाउंटर के बाद गुरुग्राम पुलिस के एसीपी (क्राइम) वरुण दहिया ने कहा, ‘एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर एक खतरनाक अपराधी था। उसका साथी भागने में सफल रहा जिसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। बिहार पुलिस के घायल कांस्टेबल का इलाज अस्पताल में जारी है।’ 26 साल के गैंगस्टर के खिलाफ 32 मुकदमे दर्ज थे, जिनमें वसूली और हत्या जैसे केस भी शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर तड़के करीब 4 बजे हुआ। उस वक्त सरोज अपने साथी के साथ बाइक पर जा रहा था। पुलिस ने उसे रुकने को कहा, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया जबकि उसका साथी फरार हो गया। गैंगस्टर को सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

दवा व्यापारी की कर दी थी हत्या

सरोज राय ने बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक पंकज मिश्रा से फिरौती की मांग की थी उस वक्त उसके खिलाफ सीतामढ़ी पुलिस ने इस मामले में भी केस दर्ज किया था। इसके अलावा बिहार पुलिस ने दिल्ली और गुरुग्राम में उसकी तलाशी के लिए टीम भी भेजी थी। वहीं 2014 में यतींद्र खैतान नाम के एक दवा व्यापारी की रंगदारी ना देने पर सरोज राय ने उसकी हत्या कर दी थी। यही नहीं सरोज ने गरीब आधा दर्जन कारोबारियों को निशाना बनाया था। अपराधी की तलाश में बिहार पुलिस कई बार छापेमारी कर चुकी थी। उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था बाद में पुलिस ने इसे बढ़ाकर 2 लाख कर दिया था।

भारत के इस राज्य में चारों तरफ सुनाई देंगी तबाही की चीखें, 90 की रफ्तार से आ रहा ‘हैवान’ Fengal