India News (इंडिया न्यूज), Atal Bihari Vajpayee: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी रात को सो रहे थे। अचानक आधी रात को अमेरिका से फोन आता है। वो सज्जन कोई और नहीं बल्कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन थे। उन्होंने टेलीफोन पर साफ चेतावनी दी कि अगर आप अपनी सेना वापस नहीं बुलाएंगे तो पाकिस्तान आप पर परमाणु हमला कर देगा। जवाब में अटल बिहारी ने कहा- “मैं अपनी आधी जमीन खोने को तैयार हूं, लेकिन कल पाकिस्तान दुनिया के नक्शे में सुबह का सूरज नहीं देख पाएगा।

कितनी बार प्रधानमंत्री बने अटल बिहारी वाजपेयी?

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अटल बिहारी वाजपेयी (25 दिसंबर 1924 – 16 अगस्त 2018) तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। वो भारत के 3 बार प्रधानमंत्री बने। बता दें कि, वाजपेयी के नेतृत्व में भारत ने परमाणु शक्ति संपन्न देशों से डरे बिना साल 1998 में राजस्थान के पोखरण में दूसरा परमाणु परीक्षण किया। इसकी अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए को भनक तक नहीं लग पाई।

‘राहुल, तेजस्वी,अखिलेश की नींदें उड़ गईं’, PM मोदी के फैसले के बाद UP के इस नेता ने कही ऐसी बात, प्रधानमंत्री के दुश्मनों के उड़े होश

कितने वर्षों तक प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी?

नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद नरेंद्र मोदी सबसे लंबे समय तक देश का प्रधानमंत्री होने का रिकॉर्ड बनाया। जोकि नरेंद्र मोदी से पहले तक अटल बिहारी वाजपेयी के नाम था। अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार 16 मई से 1 जून 1996 तक, फिर 1998 में और फिर 19 मार्च 1999 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। उन्होंने 6 साल 2 महीने 19 दिन भारत के प्रधानमंत्री के रूप में सेवा दी। इसके अलावा वे हिंदी कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे और 1968 से 1973 तक इसके अध्यक्ष भी रहे। चाहे वे अपनी पार्टी के नेता हों या विपक्षी दल के, सबको साथ लेकर चलने का गुण उन्हें दूसरे नेताओं से अलग करता था। यही वजह थी कि उन्हें अजातशत्रु भी कहा जाता था।

भारत का वो प्रधानमंत्री जो अमेरिका के सामने रोया, पाकिस्तान खा गया था 160 भारतीयों की जान, कभी ऐसा था भारत का हाल