एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी सुर्खियों में है। कपल एक दुजे के हो गए हैं उन्होंने सोमवार, 23 जनवरी को खंडाला में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए हैं। खास बात ये हैं कि इस खास शादी में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के कुछ जानें माने चेहरों ने शिरकत करके चार चांद लगा दी। ऐसे शादी से जुड़ी कुछ खास तस्वीरें अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो देखते ही देखते तेजी से वायरल हो रही हैं और कुछ ही देर में इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया को हाईजैक कर लिया है। तो चलिए देखते हैं शादी से जुड़े ये खास और खूबसूरत तस्वीरें।
From KL Rahu insta
From KL Rahu insta
From KL Rahu insta
From KL Rahu insta
From KL Rahu insta
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने खूबसूरत पेस्टल पिंक आउट्फिट में दिख रहे है। बता दें दोनों के शादी के जोड़ों को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने तैयार किया है।