Atique Ahmed Killers: यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, कि तभी तीन अनजान लोगों ने बदमाशों को गोली मारकर हत्या कर दी। ANI से मिली जानकारी के मुताबिक अतीक और अशरफ को गोली मारने वाले आरोपियों का नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
ये पहला हमलावर, जिसने बदमाशों पर दनादन गोलियां मारी। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में आवाज गूंज उठी।
ये है दूसरा हमलावर, जिसने अतीक के माथे से सटाकर पहली गोली मारी।
ये है तीसरा हमलावर। इन तीनों हमलावरों ने अतीक और उसके भाई अशरफ को गोली मारकर हत्या कर ही। इसके बाद इन्होनें जय श्री राम के नारे लगाना शुरू कर दिए, लेकिन तब तक पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। मामले की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों ने बताया कि, हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे। यह Up70-M7337 नंबर की पल्सर से आए थे, ऐसे में अब ये नंबर जांच की जाएगी कि कही ये फर्जी तो नहीं। इसके साथ ही इसकी भी जांच की जाएगाी कि बाइक कहां से लाई गई, किसकी है।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज हत्या मामले के बाद यूपी के सभी जिलों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू