Atique Wife Surrender: यूपी के प्रयागराज में माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार (15 अप्रैल) देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। तीन हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनले पूछताछ कर रही है। मामले में आरोपियों की पहचान लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य के रूप में हुई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
आज सरेंडर करेगी अतीक की पत्नी
वहीं खबर आ रही है कि उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी पाई गई और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन आज खुद को सरेंडर कर सकती है। माना जा रहा है शाइस्ता अपने पति अतीक और देवर अशरफ के जनाजे में जरूर शामिल होगी।
दोपहर हुआ था बेटे असद का अंतिम संस्कार
बता दें शनिवार की दोपहर अतीक के बेटे असद अहमद का अंतिम संस्कार किया गया था। इसी दिन रात 10:30 बजे उसके अतीक और उसका भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। असद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर के दौरान मार गिराया था। असद के साथ उसका एक शूटर गुलाब भी मुठभेड़ में ढेर हो गया था।
यूपी में जारी किया गया हाई अलर्ट
हमले के बाद से पूरे यूपी में हाई अलर्ट जारी है। प्रयागराज में धारा 144 लागू कर दी गई है। अधिकारियों को सड़कों पर उतरकर स्थिति पर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं। इसी के साथ शांति समितियों के साथ भी संपर्क करने को कहा गया है। वहीं लखनऊ में मुख्यमंत्री के आवास की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।
ये भी पढ़ें: अतीक की हत्या में इस पिस्टल का हुआ प्रयोग, जिससे मूसेवाला की छाती को किया था छलनी