Attack on India-Bangladesh Infiltration
इंडिया न्यूज़, कोलकाता:
Attack on India-Bangladesh Infiltration बीएसएफ ने बांग्लादेश से होने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए नया प्लान बनाया है। सीमा सुरक्षा बल दोनों देशों को जोड़ने वाली सीामा पर नई फेंसिंग कर रहा है। यह फेंसिंग ऐसी है कि न तो इसे काटा जा सकता है और न ही इसे लांघ कर घुसपैठिए भारत की सीामा में प्रवेश कर सकते हैं। बहरहाल आधुनिक तारबंदी का काम तेजी से चलाया जा रहा है।
Attack on India-Bangladesh Infiltration
Read More: Pakistani Infiltrator Killed अरनिया सेक्टर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर
पुरानी फेंसिंग को चेंज कर रहा बीएसएफ Attack on India-Bangladesh Infiltration
बीएसएफ के आईजी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले से लगाई हुई फेंसिंग जर-जर हालत में है। जिसकी वजह से घुसपैठ का खतरा निरंतर बना रहता है। वैसे हमारे जवान सीमा की हिफाजत कर रहे हैं। लेकिन अब आधुनिक तारबंदी से घुसपैठ की कोशिशों पर और अधिक लगाम लग जाएगी। काफी पुरानी है। उसकी जगह नई व मजबूत फेंसिंग की जा रही है। करीब 20 किलोमीटर के इलाके में अत्याधुनिक तारबंदी की जा चुकी है।
पुरानी फेंसिंग को चेंज कर रहा बीएसएफ
Read More: Ammunition Recovered at LOC बीएसएफ ने जब्त किए हथियार
सीआईबीएमएस तकनीक से होगी भारतीय सीमा की सुरक्षा Attack on India-Bangladesh Infiltration
जानकारी के लिए बता दें कि सीमा सुरक्षा बल ने व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली (सीआईबीएमएस) का ट्रायल शुरू किया था । यही तकनीक अब बांग्लादेश और पाकिस्तान से लगती सीमाओं पर अपनाते हुए सिस्टम लगाए जा रहे हैं। बीएसएफ के अधिकारियों के अनुसार यह एक ऐसा सिस्टम है कि किसी भी मौसम में यह सीमा पर हो रही दुश्मनों की किसी भी हरकत को साफ दिखाता है। फिर चाहे वह सर्दी में धुंध हो या फिर बर्फबारी यहां तक की पशु-पक्षियों पर भी यह नजर रखने में सक्षम है।
सीआईबीएमएस तकनीक से होगी भारतीय सीमा की सुरक्षा
Connect With Us : Twitter Facebook