India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal Attack Video: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की गई है। इस हमले का वीडियो भी सामने आ गया है। जिसमें वो हमला करने वाले शख्स के वार से बचते हुए नजर आते है। फिर इसके बाद  हमला करने वाले शख्स पर वहां मौजूद लोग टूट पड़ते हैं। फिर उसकी जमकर मारपीट शुरू कर दी जाती है। वहां मौजूद लोगों द्वारा उस शख्स की जमकर पिटाई की जाती है।

इस घटना के बाद आप नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हमला करने वाले शख्स को बीजेपी का आदमी बताया है। 

क्या है पूरा मामला?

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक हुई है। पदयात्रा के दौरान दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक शख्स ने उन पर तरल पदार्थ फेंकने की कोशिश की। बाद में उस शख्स को उनके सुरक्षा कर्मचारियों ने पकड़ लिया। इस पूरी घटना पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है।मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी कहा, “आज दिल्ली में कोई भी सुरक्षित नहीं है। भाजपा नेता यात्रा करते हैं और रैलियां करते हैं, लेकिन उन पर कभी हमला नहीं होता। केवल केजरीवाल पर ही हमला क्यों होता है? दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।”

‘दिल्ली में इन दिनों…’, हमले के बाद आया केजरीवाल का पहला बयान, AAP के इस दावे से गरमाई सियासत

सौरभ भारद्वाज का बड़ा आरोप

अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश होने के बाद सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि, ग्रेटर कैलाश विधानसभा के सावित्री नगर इलाके में अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा थी। हजारों की संख्या में लोग महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे, युवा केजरीवाल को देखने के लिए सड़कों पर खड़े थे। फिर इसी दौरान एक आदमी ने उन पर हमला किया। मैं भी उनके साथ था और मेरी जैकेट गीली थी। उस आदमी ने केजरीवाल पर स्पिरिट फेंकी। जब हमने उसे सूंघा तो पता चला कि वो स्पिरिट है। उन्हें (केजरीवाल को) जिंदा जलाने की कोशिश की गई। एक हाथ में स्पिरिट थी और दूसरे हाथ में माचिस थी।

आखिर क्यों नहीं थम रहा हिंदुओं पर अत्याचार? चिन्मय दास के बाद एक और हिंदू नेता की गिरफ्तारी, किसकी शह पर इतना उछल रहे Yunus