India News (इंडिया न्यूज), Atul Subhash Case: अतुल सुभाष की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। बेंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष ने पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। अतुल की आत्महत्या के बाद अब निकिता सिंघानियां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन सवाल यह है कि इन घटनाओं के बीच अतुल सुभाष के 4 साल के बेटे का क्या हुआ? वो कहां है और किस हाल में है? इससे पहले अतुल सुभाष के पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि, बेटे अब हम अपने बेटे की आखिरी याद, अपने पोते के लिए लड़ेंगे।’
कहां है अतुल सुभाष की आखिरी याद?
अतुल सुभाष और निकिता सिंघानिया का एक चार साल का बेटा है जिसका जिक्र अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट और वीडियो में करते हुए कहा थ कि वह अपने बेटे से नहीं मिल पाएंगे। अब अतुल सुभाष के पिता ने भी पोते यानी अतुल सुभाष के चार साल के बेटे को अपनी आखिरी याद बताया है। उन्होंने कहा है कि अब उनका बेटा नहीं रहा, लेकिन आखिरी याद के तौर पर वह अपने बेटे के साथ आखिरी वक्त बिताना चाहते हैं।
4 साल के नाती से मिलने की चाहत
हालांकि, यह इतना आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि, अतुल सुभाष का बेटा अभी महज चार साल का है। ऐसे में कोर्ट शायद ही उसकी कस्टडी अतुल के पिता को सौंपे। लेकिन, यह जरूर है कि कोर्ट यह जरूर कहेगा कि अतुल के परिवार वालों को उसके बेटे से फोन पर बात करने या तय समय पर उससे मिलने की इजाजत दी जाए।
असुरक्षित है अतुल का बेटा
इस बीच, पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। अतुल सुभाष की सास और साले को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया भी पुलिस की गिरफ्त में या चुकी है। खबरों के अनुसार अतुल और निकिता सिंघानिया के चार साल के बेटे की अभी तक कोई खबर नहीं है। हालांकि अतुल के भाई विकास का कहना है कि अतुल का बेटा निकिता सिंघानिया के परिवार के साथ है। निकिता सिंघानिया के जेल जाने के बाद अब अतुल का बेटा असुरक्षित है।