India News (इंडिया न्यूज), Atul Subhash Case in Delhi: बेंगलुरु की तरह ही देश की राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में भी अतुल सुभाष का ऐसा ही मामला सामने आया। यहां आधी रात को पति-पत्नी के बीच जमकर झगड़ा हुआ। रिश्तों में आई इस कड़वाहट के मामले में दोनों 15 मिनट तक फोन पर एक-दूसरे की कमियां गिनाते रहे। जिसके बाद गुस्साए युवक ने वो कदम उठा लिया जो अतुल सुभाष ने उठाया था। मृतक की पहचान मॉडल टाउन के कल्याण विहार निवासी पुनीत खुराना के रूप में हुई है।
अपनी पत्नी से परेशान था पुनीत
पुनीत की शादी साल 2016 में हुई थी। शुरुआत में पति-पत्नी में खूब पटती थी और दोनों ने पार्टनरशिप में मिलकर बेकरी का कारोबार शुरू किया था। पुनीत के परिजनों का आरोप है कि वह अपनी पत्नी से परेशान था। पुनीत ने आखिरी बार अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी। पुलिस के मुताबिक फोन पर कारोबार को लेकर बातचीत हुई थी। पुनीत और उसकी पत्नी का बेकरी का कारोबार था। दोनों इसमें पार्टनर थे। पत्नी ने कहा था कि हमारा तलाक का केस चल रहा है, इसका मतलब यह नहीं कि तुम मुझे कारोबार से अलग कर दोगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Lucknow Family Murder Case Live: ..तो इसलिए बेटे ने अपनी बहन और मां को मारा | Top News | India News
पत्नी और पति के बीच क्या हुआ?
मौत को गले लगाने से पहले दोनों के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। पुनीत ने रात 3 बजे अपनी पत्नी को फोन किया। पत्नी ने पूछा कि तुमने मुझे क्यों फोन किया। पुनीत ने अपनी पत्नी पर बेकरी से जुड़े अकाउंट का पासवर्ड हैक करने का आरोप लगाया। इस पर पत्नी ने कहा कि मैंने कोई अकाउंट हैक नहीं किया। एकता के साथ बीबीएम के जरिए जो पहले हुआ, वही हुआ। मुझे इतना दिमाग नहीं है। तुम खुद ही कहते थे कि यह टेक्नोलॉजी है। पत्नी आगे कहती है कि मुझे नींद नहीं आ रही है। तुम मुझे 3 बजे फोन कर रहे हो।
लखनऊ हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा, इस वजह से पत्नी ने भी छोड़ दिया था आरोपी अरशद का साथ
इस पर पति कहता है कि बड़े हो जाओ। पत्नी जवाब देती है तुम बड़े हो जाओ। तुम मेरा अपमान करते रहे हो। तुम मेरे परिवार का हर जगह अपमान करते रहे हो, यही तुम हो। इस पर पति कहता है तुम क्या चाहती हो। तब पत्नी कहती है पहले तुम मुझे धमकी देते हो कि मैं अपनी जान ले लूंगा, घर छोड़ दूंगा, पूरा कारोबार संभाल लूंगा, मुंह नहीं दिखाऊंगा। ये सब करो।