India News (इंडिया न्यूज), Atul Subhash Suicide Case : इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड मामले ने पूरे देश में खलबली मचा दी है। अब इस मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक अतुल के भाई ने अतुल की पत्नी, सास और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करवाई वैसे ही बुधवार (11 दिसंबर 2024) देर रात अतुल सुभाष के साले अनुराग सिंघानिया और सास निशा सिंघानिया गिरफ्तारी के डर से घर छोड़कर फरार हो गए। मां और बेटे के फरार होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अतुल की सास निशा सिंघानिया रात के अंधेरे में कुछ दूर तक पैदल चलती हैं। तभी अतुल का साला अनुराग सिंघानिया बाइक लेकर आता है और फिर दोनों वहां से फरार हो जाते हैं।

वहीं दूसरी तरफ अतुल सुभाष की पत्नी निकिता के परिजनों के मीडिया को धमकाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. परिवार के किसी सदस्य ने मीडिया से कोई बात नहीं की है।

चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जानकारी के लिए बता दें कि अतुल के भाई विकास कुमार ने अतुल की निकिता सिंघानिया, उनकी सास निशा सिंघानिया, उनके साले अनुराग सिंघानिया और चचेरे ससुर सुशील सिंघानिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद इन सभी की गिरफ्तारी हो सकती है। इसी से बचने के लिए साले अनुराग सिंघानिया और सास निशा सिंघानिया रात के अंधेरे में फरार हो गए।

इसके अलावा अतुल के भाई विकास कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मैं भारत सरकार और राष्ट्रपति से अनुरोध करना चाहता हूं कि अगर वह सत्य के साथ हैं तो मेरे भाई को न्याय मिलना चाहिए अन्यथा मुझे यह साबित करने के लिए सबूत दें कि वह गलत है। मेरे भाई की आत्महत्या में जिस जज का नाम है, उसके खिलाफ उचित जांच होनी चाहिए।

अतुल सुभाष 120 बार जा चुके थे पेशी के लिए

जानकारी के लिए बता दें कि पत्नी निकिता ने अतुल सुभाष पर दहेज उत्पीड़न, हत्या का प्रयास समेत कुल 9 केस जौनपुर में दर्ज करवाए थे। शादी के तीन साल बाद ही निकिता घर छोड़कर जौनपुर आ गई थी। यहां पर उसने 10 लाख रुपये दहेज मांगने का मामला दर्ज करवाया था। उस वक्त अतुल सुभाष की सैलरी 40 लाख रुपये सालाना थी। लगातार नए केस और बार-बार अदालत से मिलती तारीख से तंग आकर अतुल सुभाष ने अपनी जान दे दी थी। यहीं नहीं अतुल ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि बेंगलुरु से जौनपुर पेशी के लिए 120 बार जा चुके हैं। अतुल सुभाष की शादी मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए हुई थी।

NRC के लिए आवेदन नहीं तो आधार कार्ड भी नहीं…इस राज्य के सीएम ने किया ऐलान, बांग्लादेसी घुसपैठियों की उल्टी गिनती शुरू