India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हो गई थी। इस हिंसा के बाद कई वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहे है। इस मामले में पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की तस्वीरों को जारी किया है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, हिंसा के दौरान हथियारों के साथ और लोगों के इकट्ठा होने को लेकर एक ऑडियो क्लिप काफी तेजी से वायरल हो रहा है। कोर्ट के आदेश पर पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम जब मस्जिद में सर्वे के लिए पहुंची तो हिंसा भड़क उठी। इस दौरान भीड़ और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। 

जांच टीम ने बरामद किया है ये ऑडियो

हम आपको जानकारी के  लिए बता दें कि, जांच टीम ने इस हिंसा में शामिल होने के संदेह में हिरासत में लिए गए लोगों के फोन से ये ऑडियो क्लिप बरामद की है। इस क्लिप में एक अज्ञात व्यक्ति को मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद के पास और लोगों को इकट्ठा करने की अपील करते हुए सुना जा सकता है  उस व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “सामान लेकर मस्जिद के पास आओ, ये मेरे भाई का घर है।” 

जोड़ों में जमा Uric Acid को तोड़कर बाहर निकाल फेकेगी ये एक चीज, इन 6 बीमारियो का भी होगा शरीर से सफाया

संभल पुलिस कर रही कार्रवाई

दंगाइयों के ऑडियो क्लिप पर संभल पुलिस बड़ी कार्रवाई कर रही है। ऑडियो में पुलिस का कहना है कि पिस्तौल लाने की बात हो रही है। ऑडियो में सामने आए नामों को पुलिस ने पकड़ लिया है। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनकी पहचान आमिर पठान, मोहम्मद अली और फैजान अब्बासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इन तीनों ने 49 दंगाइयों के नाम भी बताए हैं, जिनकी पहचान की कोशिश पुलिस कर रही है। इन सभी ने आपस में बातचीत की थी और भीड़ को मस्जिद के पास आने को कहा था।

‘इतने कांटे चुभे कि मेरे तलवे…’, भाई की हार के बाद फिर छलका किरोड़ीलाल मीणा का दर्द ; जानें क्या कहा?