India News (इंडिया न्यूज),Aurangzeb Tomb Controversy: हाल ही में औरंगजेब के मकबरे को लेकर भारत में काफी विवाद देखने को मिला था। पिछले महीने महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब के मकबरे को गिराने की मांग को लेकर एक रैली निकाली गई थी, जिसके बाद नागपुर में हिंसा भड़क गई थी। फिलहाल यह मामला शांत है।

इसी बीच एक शख्स ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को औरंगजेब के मकबरे से जुड़ा एक पत्र भेजा है। दरअसल, इस शख्स ने खुद को अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर का वंशज होने का दावा किया है। इस शख्स का नाम याकूब हबीबुद्दीन तुस्सी है, जिसने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) जिले के कुल्दाबाद में स्थित औरंगजेब के मकबरे को संरक्षित करने की मांग करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव को पत्र लिखा है।

300 पार पहुंचे शुगर की भी सिट्टी-पिट्टी गुल कर देगा ये हरा पत्ता! 1-2 नहीं पूरी 100 बिमारियों का है इकलौता इलाज, चबा के देखें 1 बार भाग खड़ा होगा BP भी!

पत्र में याकूब ने खुद को वक्फ संपत्ति का मुतवल्ली बताया

संयुक्त राष्ट्र महासचिव को लिखे पत्र में याकूब हबीबुद्दीन तुस्सी ने खुद को वक्फ संपत्ति का मुतवल्ली (देखभालकर्ता) बताया है, जहां मुगल बादशाह की कब्र स्थित है। याकूब ने पत्र में लिखा है कि इस मकबरे को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किया गया है, जो प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थल एवं अवशेष अधिनियम 1958 के तहत संरक्षित है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने इस पत्र का हवाला देते हुए कहा, “1958 के इस अधिनियम के अनुसार, संरक्षित स्मारक पर और उसके आसपास कोई अनधिकृत निर्माण, परिवर्तन, विध्वंस या उत्खनन नहीं किया जा सकता है और यदि ऐसी कोई गतिविधि होती है, तो उसे कानूनी रूप से अवैध और दंडनीय माना जाएगा।”

मुगल बादशाह के वंशज ने मकबरे की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के वंशज याकूब हबीबुद्दीन तुसी ने यूएन महासचिव को लिखे पत्र में औरंगजेब के मकबरे की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। याकूब ने पत्र में लिखा है कि फिल्मों, मीडिया आउटलेट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इतिहास को गलत तरीके से पेश किया गया, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं और इसका नतीजा सार्वजनिक विरोध और हिंसा के रूप में देखने को मिला।”

इसके बाद याकूब ने यूएन महासचिव के कार्यालय से मामले का स्वत: संज्ञान लेने और भारत की केंद्र सरकार और एएसआई को औरंगजेब के मकबरे की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश देने की अपील की।

‘ऐसे आदमी पर भरोसा न करें..’ Thalapathy Vijay पर क्यों भड़के मौलवी? एक्टर के खिलाफ हो गया फतवा जारी, वजह जान दंग रह गए लोग