India News (इंडिया न्यूज़), Ayushman Card: आज यानी 27 जून के आयुक्त कार्यालय सभागार में शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों, राजस्व वसूली, एवं कानून व्यवस्था मण्डलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में स्वास्थय विभाग की समीक्षा के दौरान मीरजापुर में स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्रगति खराब होने पर आयुक्त द्वारा कड़ी  कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य योजनाओं की स्वय समीक्षा करने का निर्देश देते हुए सुधार लाने का निर्देश दिया।

कायाकल्प योजना के तहत बदली जाएगी विद्यालयों की तस्वीर

मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मण्डलायुक्त मुख्य सचिव व अन्य उच्च अधिकारियों के द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए की गई समीक्षा के दौरान दिये गए निर्देशों का अनुपालन समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में बेसिक शिक्षा के स्कूलों में कायाकल्प योजना तथा माध्यमिक स्कूलों में अनंकार योजना बल देते हुए कहा कि विद्यालयों में वाल पेटिंग सहित कराई जाए। प्रधानमंत्री मुद्रा बीमा, प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजनान्तर्गत गांवों में लगाकर अधिक से अधिक से लोगों को आच्छादित करने पर जोर दिया गया। उन्होंने अन्त्योदय कार्ड एवं बी0ओ0सी0डब्लू कार्ड धरकों को गाल्डेन कार्ड शीघ्रत से बनाये जाने का निर्देश दिया।

खराब कार्य करने वालों पर होगी कार्यवाही

आयुष्मान कार्ड की प्रगति समीक्षा के दौरान आयुक्त द्वारा तीनों जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लाएं, सीएमओ स्वमं समीक्षा करते तथा सबसे खराब प्रगति लाने वाले एमआआईसी व अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के विरूद्ध कडी कार्यवाई करें। उन्होंने कहा कि खराब कार्य करने वाली लापरवाह आशाओं को निकाले की कार्यवाई की जाए।

बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक से लेकर मण्डलीय अधिकारी थे मौजूद

बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी मीरजापुर दिव्या मित्तल, जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्रविजय सिंह, जिलाधिकारी भदोही गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सतोष कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र एवं भदोही, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर श्रीलक्ष्मी वीएस, सीडीओ सोनभद्र एवं भदोही के अलावा संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, अपर आयुक्त रमेश चन्द्र एवं अपरआयुक्त न्यायिक के अलावा अन्य मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

लोक निर्माण विभाग को भी मिले निर्देश

समीक्षा बैठक में सडकों का मरम्त/निर्माण कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग एवं आरईडी विभाग को निर्देशित किया गया कि नई सडकों पर अैडरिंग आदि का कार्य पूर्ण करते हुए तत्काल कार्य प्रारम्भ् किया जाए तथा पुराने अवशेष सडकों को जून के अन्त तक प्रत्येक दशा में कार्य पूर्ण कराया जाए।

नई सडकों के निर्माण के अन्तर्ग एनएचआई द्वारा वाराणसी – डगमगपुर मार्ग का कार्य कराया जाना अवशेष बताया गया जिसे तीन दिवस में पूरा करने का आश्वासन दिया गया। लोक निर्माण द्वारा मीरजापुर में एक अपूर्ण सडक को जून अन्त तक पूरा करने का आश्वासन सम्बंधित विभाग द्वारा दिया गया।

ये भी पढ़ें- Maharashtra: “तेलंगाना में  हार के डर से महाराष्ट्र में घुस रहे..,” सीएम चंद्रशेखर राव की महाराष्ट्र राजनीति एंट्री पर बोले संजय राउत