India News ( इंडिया न्यूज़ ), Baba Ramdev: सुप्रीम कोर्ट की ओर से बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद को कड़ी चेतावनी दी गई। जिसके बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से पतंजलि को मॉडर्न मेडिसिन सिस्टम के खिलाफ विज्ञापन में भ्रामक दावे करने की बात कही गई है। जिसे लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने याचिका दायर की गई थी। वहीं बाबा रामदेव ने इस दावे को लेकर अपनी सफाई पेश की है।
- ड्रग एंड मैजिक रेमेडी एक्ट 1940 की खामियों को भी उजागर करेंगे
- पंतजलि द्वारा हमेशा स्वदेशी आंदोलनों को बढ़ावा दिया जाता है
स्वदेशी आंदोलनों को बढ़ावा
उन्होंने कहा कि हमारे पास ज्ञान-विज्ञान की दौलत है। भीड़ के आधार पर सच और झूठ का फैसला नहीं किया जा सकता है। साथ ही उन्होने आरोप लगाया कि मेडिकल माफिया झूठा प्रचार करते हैं, वहीं पतंजलि की ओर से कभी भई झूठा प्रचार नहीं किया जाता है। साथ ही उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि पंतजलि द्वारा हमेशा स्वदेशी आंदोलनों को बढ़ावा दिया जाता है।
वहीं उन्होंने पूरे भरोसे के साथ कहा कि जो झूठ फैलाया जा रहा है, उसका पर्दाफाश होना जरुरी है। लोगों को बीमारियों के नाम से डराया जाता है। उन्होंने कहा कि मैं आजतक कोर्ट में पेश नहीं हुआ, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश होने के लिए तैयार हूं। जिसमें मैं रिसर्च के साथ पेश होने चाहूंगा। जिसमें हम अपने मरीज और रिसर्च को प्रस्तुत करेंगे। साथ ही ड्रग एंड मैजिक रेमेडी एक्ट 1940 की खामियों को भी उजागर करेंगे।
ऋषियों द्वारा दी गई ज्ञान की विरासत
उन्होंने अंग्रेजी दवाईयों के साइड इफेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि एक बार बीमार पड़ गए तो जीवन भर दवा खानी पड़ती है। हम कहते हैं कि आप दवा छोड़ कर नेचुरल लाइफ जी सकते हो। मैं सैकड़ो मरीजों को सुप्रीम कोर्ट में परेड करान के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि हमारे पास सैकड़ो साइंटिस्ट हैं।
पूरे देश के सामने सच और झूठ आना चाहिए। एलोपैथी के भारी संख्या में यूजर हैं। उनके पास लाखों करोड़ का साम्राज्य है। ऐसे में सच और झूठ का फैसला नहीं किया जा सकता है। हम कम पैसे वालों की आवाज नहीं सुनी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम दरिद्र नहीं हैं। हमारे पास ऋषियों द्वारा दी गई ज्ञान की विरासत है। लेकिन हम संख्या में कम है।
Also Read:
- यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की जयंती, जानें कैसी रही उनकी राजनितिक सफर
- जंग के बीच इजरायल का बड़ा कदम, भारत के इस दुश्मन पर चलाया चाबुक