India News (इंडिया न्यूज)Baba Ramdev On Pakistan: दिल्ली के भारत मंडपम में रविवार (4 मई) को संस्कृति जागरण महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सुधांशु जी महाराज, योग गुरु बाबा रामदेव और स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज सम्मिलित हुए। इस दरम्यान पाकिस्तान और भारत के बीच तनातनी के सवाल पर योग गुरु बाबा रामदेव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान के कराची में तीसरा गुरुकुल बनाया जाएगा।
पाक के जेल में बंद इन पाकिस्तानियों पर भारत ने लिया बड़ा फैसला
पहलगाम हमले के बाद बाबा रामदेव का बड़ा ऐलान
कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेव ने कहा, “आज सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव में सभी धर्म गुरु और सनातनियों का जमावड़ा लगा है। जिस तरह से सुधांशु जी महाराज की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है और सुधांशु जी गुरुकुल खोलने की बात कर रहे हैं, उसी तरह मैं कह रहा हूं कि पाकिस्तान के कराची में तीसरा गुरुकुल खोला जाएगा।”
आपको बता दें कि विश्व जागृति मिशन द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम में राष्ट्रव्यापी जागरण और सांस्कृतिक एकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में सुधांशु जी महाराज, योग गुरु बाबा रामदेव और स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज शामिल हुए।