India News (इंडिया न्यूज),Baba Ramdev Viral Video: योग गुरु रामदेव ने हाल ही में फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने “शरबत जिहाद” शब्द का इस्तेमाल किया और इसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। वीडियो में रामदेव ने कहा कि एक मशहूर शरबत बनाने वाली कंपनी अपने मुनाफे से मस्जिद और मदरसे बनवा रही है। इसके बजाय उन्होंने लोगों से पतंजलि का गुलाब शर्बत खरीदने की अपील की।
पतंजलि प्रोडक्ट्स के आधिकारिक फेसबुक पेज पर यह वीडियो शेयर किया गया, जिसमें लिखा है कि शरबत जिहाद और कोल्ड ड्रिंक के नाम पर बेचे जा रहे टॉयलेट क्लीनर के जहर से अपने परिवार और मासूम बच्चों को बचाएं। घर पर सिर्फ पतंजलि का शर्बत और जूस ही लेकर आएं। गूगल सर्च पर जाकर ‘पतंजलि स्टोर या हॉस्पिटल नियर मी’ सर्च करें।
138 दिनों तक उल्टी होगी शनिदेव की चाल, इन 5 चुनिंदा राशियों की पलटेंगे ऐसी किस्मत की मझदार में खड़ी कोई बाधा भी नहीं पाएगी रोक
बाबा रामदेव ने शर्बत जिहाद से बचने की सलाह दी
इस वीडियो में बाबा रामदेव ने सॉफ्ट ड्रिंक कंपनियों की कड़ी आलोचना की और कहा कि जो लोग गर्मियों में ठंडे पेय पदार्थ पीते हैं, वे दरअसल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक “जहर” पी रहे हैं। उन्होंने इन पेय पदार्थों को एक तरह का “हमला” बताया। रामदेव ने कहा कि इस तरह के शर्बत को पीने से मस्जिदों और मदरसों को आर्थिक मदद मिलती है, जबकि पतंजलि के गुलाब शर्बत को पीने से गुरुकुल, आचार्यकुलम, पतंजलि विश्वविद्यालय और भारतीय शिक्षा बोर्ड को पैसा मिलता है।
शरबत जिहाद पर क्या बोले बाबा रामदेव
रामदेव ने इसे शरबत जिहाद कहकर लव जिहाद और वोट जिहाद से जोड़ने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि जिस तरह लोग लव जिहाद और वोट जिहाद से बचने की सलाह देते हैं, उसी तरह शर्बत जिहाद से भी बचना चाहिए। बाबा रामदेव का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।