India News(इंडिया न्यूज), Bageshwar Baba: पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है। देशवासी एक दूसरे को इस पावन अवसर पर बधाई दे रहे हैं। ऐसे में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने सभी को बधाई दी और हिंदुस्तानी शब्द का अर्थ बताया। बता दें कि ये हिंंदू समुदाय से हैं और कथाएं करते हैं लेकिन इनके बयान को ध्यान से सुनेंगे तो आपको पता चलेगा कि किसी जाति, धर्म विशेष न होकर ये देश के हित की बात कर रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि एक हिंदुस्ताी वही है जो वंदे मातरम बोलने की हिम्मत करता है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
बागेश्वर बाबा ने स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सभी को वंदे मातरम कहना चाहिए और जो नहीं कहते हैं उन्हें हाजमोला खाना चाहिए। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को जाति-पाति भूलकर हिंदुस्तानी बनना चाहिए। सभी हिंदुस्तानी बन जाएंगे तो भारत विश्व गुरु बन जाएगा।
सभी को वंदे मातरम कहना चाहिए- बागेश्वर बाबा
पंडित धीरेंद्र कृष्ण ने कहा कि कल लोग कई जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और राष्ट्रगान गाएंगे, क्योंकि कल 15 अगस्त है। उन्होंने कहा कि जब तक यह बात उनकी जुबान और जिंदगी में नहीं बैठ जाती कि हम गर्व से कहते हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं, तब तक भारत विश्व गुरु नहीं बन सकता। भारत में जाति के आधार पर बंटे लोग राष्ट्र निर्माण में योगदान नहीं दे सकते। बागेश्वर बाबा ने कहा कि सभी को वंदे मातरम कहना चाहिए और जो नहीं कहते हैं उन्हें हाजमोला खाना चाहिए।
लाल किले से पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक पर क्या बोले पीएम मोदी? जानें 10 बड़ी बातें