बागेश्वर धाम ने भारत को हिंदूराष्ट्र बनाने को लेकर बयान दिया है बागेश्वर धाम ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था। तुम मुझे खून दो में तुम्हें आज़ादी दूंगा, मैं आज नारा देता हूं कि ‘तुम मेरा साथ दो में हिन्दूराष्ट्र बनाऊंगा’ उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने आज़ाद हिंदुस्तान की घोषणा की थी। जब देश में अंग्रेज़ों की हुकूमत थी आज हम घोषणा करते हैं कि भारत हिन्दू राष्ट्र है बागेश्वर धाम ने कहा कि अब चूड़ियां पहनकर घर में मत बैठो।

बागेश्वर धाम ने कहा कि ये केवल बागेश्वर धाम पर ऊंगली उठाने की बात नहीं है बल्कि प्रत्येक सनातनी पर ऊंगली उठाई है। अब बाहर निकलकर बताना ही पड़ेगा और अगर ये सुनकर बाहर नहीं निकले हम उसको बुज़दिल मानेंगे उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम तो बहाना था। असल में इस धर्म विरोधियों को सनातन को निशाना बनाना था। उन्होंने भारत की पत्रकारिता सत्य दिखती है और मीडिया ने वही दिखाया दरबार में जो सत्य है।