India News (इंडिया न्यूज), Bahraich Encounter: बहराइच हिंसा में गोली लगने से राम गोपाल मिश्रा नामक युवक की मौत हो गई थी। वहीं पुलिस ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को मुठभेड़ में दो आरोपियों सरफराज और तालीम को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया। इस बीच मृतक की पत्नी डॉली मिश्रा ने पुलिस पर वीडियो संदेश के जरिए गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक की पत्नी ने पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया और कहा कि आरोपियों के पैर में गोली मारी गई और फर्जी एनकाउंटर किया गया। पुलिस पीड़ित परिवार का साथ नहीं दे रही है।

डॉली मिश्रा ने आगे कहा कि हम न्याय की मांग कर रहे हैं जो हमें नहीं मिल रहा है। पुलिस प्रशासन ने रिश्वत ली है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है लेकिन उन्हें मारा नहीं गया है। हमें दिखाया गया है कि उनके पैर में गोली मारी गई है लेकिन हमारे साथ न्याय नहीं हुआ है।

पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

इससे पहले बुधवार को राम गोपाल मिश्रा के परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई थी। मुख्यमंत्री ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बता दें कि, बहराइच हिंसा मामले में पुलिस ने मोहम्मद फहीम, मोहम्मद तालीम उर्फ ​​सबलू, मोहम्मद सरफराज, अब्दुल हमीद और मोहम्मद अफजल नाम के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। सरफराज और तालीम की निशानदेही पर पुलिस जब हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने गई तो वहां एक डबल बैरल बंदूक रखी हुई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने इसी बंदूक से फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में सरफराज और तालीम को गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

PM मोदी के इस दोस्त ने दिया भारत को धोखा? टुकड़े गैंग से जा मिला, इंडिया के बारे में फैला रहा झूठी बातें

आरोपियों के पैर में मारी गोली

पुलिस के मुताबिक दोनों के पैर में गोली लगी है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। आरोपियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने इस एनकाउंटर के बारे में बताया कि हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी के लिए नानपारा इलाके में सरफराज और तालीम उर्फ सबलू को ले जाया गया था। यहां इन्होंने हथियारों से पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी है। इसके बाद दोनों को अस्पताल भेजा गया है। वहां डॉक्टर की टीम उपचार कर रही है। इसके साथ ही रामगोपाल मिश्रा की हत्या में जो वेपन इस्तेमाल किया गया था। उसे बरामद कर लिया गया है।

‘गाजा के लादेन’ की मौत पर दुनिया मना रही जश्न, नेतन्याहू के दोस्तों ने याह्या सिनवार की मौत पर जानें क्या-क्या कहा?