India News (इंडिया न्यूज), Bahraich Encounter: उत्तर प्रदेश के बहराइच हिंसा मामले में आरोपी सरफराज की बहन रुखसाना ने कहा कि उसका अपने पिता हामिद और दोनों भाइयों से कोई लेना-देना नहीं है। क्योंकि सात साल पहले उसकी लव मैरिज हुई थी। जिसके वजह से उसके पिता और भाई काफी नाराज हैं। ऐसा नहीं है कि बातचीत पूरी तरह खत्म हो गई है। कभी-कभी बात करते हैं, लेकिन जिस तरह से एक पिता, बेटी और भाई-बहन बात करते थे, उस तरह से बात नहीं करते।
पति और देवर को उठाकर ले गई पुलिस
जिस दिन 13 तारीख को हिंसा हुई, यानी राम गोपाल की हत्या हुई, उस दिन रुखसाना ने अपने पिता हामिद को फोन किया। लेकिन पिता ने कहा कि हिंसा हुई है, इसलिए अभी बात नहीं कर पाएंगे। उसके बाद उसके पिता हामिद या दोनों भाइयों से कोई बातचीत नहीं हुई। रुखसाना ने आरोप लगाया है कि दो दिन पहले पुलिस आई और फिर उसके पति और देवर को घर से उठाकर लेते गई। जिसके बाद रुखसाना ने विनम्रतापूर्वक निवेदन किया कि उसके पति और देवर का हिंसा से कोई लेना-देना भी नहीं है। रुखसाना का यह भी कहना है कि हिंसा वाले दिन उसके पति और देवर दुकान पर थे। पति और देवर दोनों की बहराइच शहर में रेडीमेड गारमेंट की दुकान है।
Supreme Court ने गुरमीत राम रहीम को दी बड़ी राहत, इस मामले में लगाई रोक
मृतक रामगोपाल की पत्नी ने फिर लगाई न्याय की गुहार
उधर, बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल की पत्नी ने एक बार फिर न्याय की गुहार लगाई है। मृतक रामगोपाल की पत्नी का कहना है कि पुलिस ने सरफराज और तालिब को हाफ एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है, जबकि फुल एनकाउंटर किया जाना चाहिए था।
घाटी में आतंकवादियों ने टूरिस्ट की कर डाली हत्या! बचाने के लिए दौड़ी आर्मी लेकिन…