India News (इंडिया न्यूज़), Balika Samridhi yojna: उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ को लेकर कई अभियान चलाए हैं और यही कारण है कि सरकार बेटियों की शिक्षा के लिए सुविधाएं देने से कभी पीछे नहीं हटती है। यूपी सरकार की कन्या सुमंगला योजना लड़कियों को जन्म से लेकर स्नातक होने तक धनराशि प्रदान करती है। इसके लिए योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

6 चरणों में मिलती है रकम

कन्या सुमंगला योजना के तहत कुल छह चरणों में बालिका शिक्षा के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। सरकार द्वारा समय-समय पर यूपी के सभी जिलों में हर कक्षा में जाकर यह सुविधा प्रदान की जा रही है। यह योजना 2019 से संचालित की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- Lok Sabha Election 2024: मध्यप्रदेश में आज होगा खेला? BJP में शामिल होंगे  कमलनाथ और उनके बेटे!

स्कीम में 25 हजार रुपये मिलेंगे

यूपी सरकार ने कन्या सुमंगला योजना के तहत कन्या शिक्षा के लिए दी जाने वाली राशि अप्रैल 2024 से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी है। पहले यह राशि 15 हजार रुपये थी। इसके साथ ही एक साल तक बेटे के सभी टीकाकरण पूरा होने पर अब उसे 1,000 रुपये की जगह 2,000 रुपये मिलेंगे।

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड या राशन पत्रिकाजन्म प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। इसके अलावा माता-पिता का पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक विवरण और पासपोर्ट साइज फोटो लगती है।

ये भी पढ़ें:- Manish Tewari News: BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच आई कांग्रेस नेता मनीष तिवारी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा