India News (इंडिया न्यूज),Banaskantha Patakha Factory Blast: गुजरात के बनासकांठा के पास एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुए धमाके ने कई जिंदगियां खत्म हो गई। इस धमाके ने मध्य प्रदेश के कई घरों के दीपक को बुझा दिया। गम का आलम यह है कि एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई। अब घर में मौजूद बुजुर्ग महिला के पास दर्द के सिवा कुछ नहीं बचा है। गीताबाई के तीन पोतों समेत परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं देवास जिले के संदलपुर के रहने वाले 9 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं 5 मजदूर मामूली रूप से घायल हैं।
इस समय हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त मजदूर पटाखे बनाने का काम कर रहे थे। धमाका इतना भीषण था कि कई मजदूरों के शरीर के अंग 50 मीटर दूर तक बिखरे मिले। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया और आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया। इसके अलावा गुजरात सरकार ने भी मदद करने का ऐलान किया।
नहीं थे तेरहवीं करने के लिए पैसे
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक गीताबाई कहती हैं, ‘होली के दिन बेटे सत्यनारायण की मौत हो गई। तेरहवीं करने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए पोते समेत परिवार के 11 लोग गुजरात कमाने गए थे। वहां से लौटते तो बेटे की तेरहवीं करते। लेकिन उससे पहले ही पूरा परिवार खत्म हो गया। गुजरात से पता चला है कि हमारे घर के जो लोग काम पर गए थे, वे सब खामोश हो गए हैं। इसमें बेटा-बेटी, पोते-पोतियां, भतीजे-भतीजियां शामिल हैं।
मृतकों में ये लोग शामिल
मृतकों में गुड्डी बाई पत्नी भगवान सिंह नायक उम्र 30 साल, विजय पुत्र भगवान सिंह नायक 17 साल, अजय पुत्र भगवान सिंह नायक 16 साल, कृष्णा पुत्र भगवान सिंह नायक 12 साल, विष्णु पुत्र सत्य नारायण नायक 18 साल, सुरेश पुत्र अमर सिंह नायक 25 साल, बबीता पत्नी संतोष नायक 30 साल, धनराज बैन उम्र 18 साल की हादसे में मौत हो गई है। राजेश पुत्र सत्यनारायण नायक, उम्र 22 वर्ष, निवासी हंडिया, बिट्टू पुत्र सत्यनारायण नायक, निवासी हंडिया, 14 वर्ष और विजय पुत्र रामदीन काजवे, निवासी मालपौन, उम्र 23 वर्ष घायल बताए जा रहे हैं।
Delhi Weather News Today: राजधानी दिल्ली में गर्मी करेगी जीना मुश्किल, तापमान में तेजी से होगा इजाफा, जानिए किन इलाकों का रहेगा बुरा हाल
अधिकारियों के साथ पहली बैठक में बोलीं मेयर कोमल सैनी – ‘महिला शिक्षा और महिला सशक्तिकरण’ पर रहेगा जोर